आयुक्त ने किया बूथ का निरीक्षण, बीएलओ को दिया दिशा-निर्देश
अंग भारत/रजौन (बांका)
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को ले रजौन प्रखंड में आयुक्त संजय कुमार सिह ने बूथ का निरीक्षण किया। कमिश्नर संजय कुमार सिह ने डीएम अंशुल कुमार सहित पदाधिकारीयों के संग टेकनी विद्यालय में बूथ संख्या 5० और 51 बूथ का निरीक्षण किया।कमिश्नर ने मतदान केंद्र का निरीक्षण करते समय बीएलओ से प्राप्त फॉर्म की जानकारी ली। इस दौरान नए मतदाताओं, छूते हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने और सुधार करने को लेकर प्रपत्र ०6, ०7 एवं ०8 का निरीक्षण करते हुए बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कमिश्नर ने सभी बीएलओ को नए मतदाता का नाम जोड़ने एवं सुधार करने को लेकर एक लक्ष्य दिया गया। जिसमें 27 अक्टूबर से ०9 दिसंबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पूनरीक्षण कार्य चलेगा। साथ ही कमिश्नर में सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शाम में बीएलओ एक घंटा समय अपने-अपने बूथ पद देंगे, और सुबह में भी सभी बीएलओ गांव मोहल्ले में भ्रमण कर नए मतदाताओं को जागरुक करते हुए 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं एवं छूते हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं सुधार करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद कमिश्नर ने पदाधिकारी के संग श्यामपुर गांव में जाकर मतदाताओं से पूछताछ कर फीडबैक लिए। इस दौरान लोगों से पूछा गया कि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो बताएं। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बीएलओ के द्बारा नए मतदाता का नाम जोड़ते हुए सुधार कर दिया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एडीएम माधव कुमार सिह, एसडीएम अरुण कुमार सिह, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ मो० मोइनुद्दीन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह आदि उपस्थित थे।