एक्सिस बैंक सुलतानगंज का सिक्योरिटी गार्ड तीन दिन से लापता
शंभूगंज/बांका,अंगभारत।
शंभूगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह गांव से हर दिन भागलपुर जिले के सुल्तानगंज बाजार स्थित एक्सिस बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के नौकरी करने वाले युवक सौरभ कुमार पिता राघवेंद्र सिह पिछले तीन दिनों से लापता है। जिसका कही कोई सुराग नही चल रहा है। घटना के बाद लापता सिक्योरिटी गार्ड सौरभ कुनार की मां सरोजनी देवी और उसका बड़ा भाई गौरव कुमार शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने लापता पुत्र को बरामद करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह गांव के राघवेंद्र प्रसाद सिह के छोटा पुत्र सौरभ कुमार भागलपुर जिले के सुलतानगंज बाजार के एक्सिस बैंक में पिछले दो वर्षों से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। जहां वह हर दिन अपने घर से ही एक्सिस बैंक सुल्तानगंज डियुटी करने जाता था, और शाम तक वापस लौट जाता था। कितु पिछले तीन दिनों से बैंक में ड्यूटी करने गए सौरभ कुमार पिता राघवेन्द्र कुमार (28) लापता हो गया है। ना तो उसके मोबाइल पर फोन लग रहा है और ना ही कहीं कोई उसकी सुराग पता चल रहा है। एक्सिस बैंक जाकर पता लगाने पर बैंक कर्मीयो ने बताया की तीन दिनो से बिना सुचना के ही सिक्योरिटी गार्ड सौरभ लापता है। घटना के बाद अनहोनी की आशंका से पूरा परिजन सहमें हुए हैं। जहां गुरुवार को लापता युवक सौरभ कुमार के मां सरोजनी देवी अपने बड़ा पुत्र गौरव कुमार के साथ रोती विलखती शंभूगंज थाना पहुंची। जहां घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए अनहोनी की आशंका व्यक्त कर लापता पुत्र को पुलिस से बरामद करने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार दो भाइयों में छोटा था। वह प्रतिदिन पवन बस से ड्यूटी करने सुल्तानगंज जाता था और देर शाम तक घर लौट जाता था । कितु पिछले तीन दिनों से सिक्योरिटी गार्ड सौरव कुमार लापता है। जिसकी खोज करने के लिए परिजन भी दर-दर भटक रहे हैं। इधर शिकायत के बाद शंभूगंज थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द की लापता सिक्योरिटी गार्ड सौरभ कुमार को बरामद कर लिया जाएगा।