भागलपुर

टीएमबीयू के चौदहवें छात्र दरबार में प्रोवीसी ने छात्रों को दिए सर्टिफिकेट

भागलपुर अंगभारत। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शनिवार को 14वें छात्र दरबार का आयोजन कुलपति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। चौदहवें छात्र दरबार में कुल 59० मामले आए। जिनमें से डिग्री सर्टिफिकेट के 5०4, पीजी रिजल्ट के 37, मार्कशीट के 3, मायग्रेशन के 2, यूजी पेंडिग के 28, एडमिट कार्ड और उत्तरपुस्तिका से सबंधित 8-8 मामले शामिल थे। इस बार के छात्र दरबार में अब तक के सबसे ज्यादा आवेदन आए थे। विश्वविद्यालय का सीनेट हॉल छात्रों से भरा हुआ था। छात्र दरबार का संचालन परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा कर रहे थे। छात्र दरबार में प्रतिकुलपति के अलावे प्रॉक्टर डा एसडी झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद कुमार झा, कॉलेज इंस्पेक्टर डा संजय कुमार झा, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *