धनुवसार पंचायत समिति सदस्य के पति को नक्सलियों ने भ्जा धमकी भ रा पत्र
कटोरिया /बांका अंग भारत। माओवादियों का लाल सलाम भरी लिफाफा मिलने से चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत समिति सदस्य स्वीटी सिह के घरपरिवार सदमे में है। लिफाफा मिलते ही समिति पति पिटू सिह के घर पर पुलिस छाबीनी में तब्दील हो गए और पत्र लिखने वालों की खोजबीन में जुट गई ।इधर सदमे में पंचायत समिति सदस्य स्वीटी सिह के पति सह प्रतिनिधि पिटू सिह के घर पर रिश्तेदारों का तांता लगा रहा। घटना बीते दिन शनिवार रात 1०: बजे की है। चांदन प्रखंड क्षेत्र के धुनवसार पंचायत समिति सदस्य स्वीटी सिह की पति पिटू सिह के नाम से अज्ञात दो नक्सली युवक प्लसर वाइक से घर पहुचकर बंद लिफाफा दिया थ। लिफाफा टोनापाथर गांव पिटू सिह के भाई के हाथ में मिला था। जिसमें लाल रंग से लिखा लाल सलाम भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी बांका जमुई लखीसराय भागलपुर सब जोनल कमिटी बिहार पत्रांक 131 दिनांक 25 5.2०24 लिखा था। पत्र में पिटू सिह के विरुद्ध एक आदिवासी महिला के साथ नाइंसाफी करने का मामला संगठन को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें संगठन के प्रवक्ता अरविद दा की ओर से चिठ्ठी में पिटू सिह को सशरीर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने कहा गया है । उपस्थित नहीं होने पर अनजान भुगतने के लिए स्वंम जिम्मेवार ठहराया है । इसके साथ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद ग्रामीण जनता है तैयार लिखा है। इस मामले को लेकर रविवार को पिटू सिह ने सूईया थाना में लाल सलाम लिखा लिफाफा के साथ आवेदन देकर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाया है । मौके पर बेलहर मुख्यालय एसडीपीओ रजकिशोर कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है । जल्द ही पत्र देने वालों की पहचान कर लिया जाएगा। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।