भागलपुर

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

भागलपुर,अंग भारत। गुरुवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में कृषि मंत्री -सह- जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई । बैठक में तकनीकि, गैर तकनीकि विभागों द्बारा संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। ग्रामीण कार्य विभाग द्बारा संचालित योजना यथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एस.सी. के संबंध में बताया गया कि 1०9 योजनाओं में से 1०० योजना पूर्ण कर ली गई है। जबकि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सामान्य की अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई कि विभिन्न वित्तीय वर्षों में ली गई 39 योजना में से शत-प्रतिशत योजना पूर्ण कर ली गई है। ग्रामीण कार्य प्रमंडल कहलगांव द्बारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्ण कर ली गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत ली गई योजनाओं में से 94 योजना पूर्ण कर ली गई है। 5 में कार्य प्रगति पर है। लघु जल संसाधन विभाग द्बारा संचालित राजकीय नलकूपों संचालन स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई कि 217 नलकूप कार्यशील हैं। अकार्यशील नलकूपों में से 53 के संधारण हेतु डी.पी.आर. विभाग को प्रेषित है। 17 निविदा की प्रक्रिया में है। ग्रामीण कार्य विभाग को निदेश दिया गया कि सड़क के रख-रखाव संबंधी समय समय समेकित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पश्चिम द्बारा 5० नये चापाकलों का संस्थापन कराया गया है। जबकि अनुसूचित जाति टोला में 4० नये चापाकल का संस्थापन कराया गया है। पी.एच.ई.डी. पूर्व द्बारा 125 नये चापाकल का संस्थापन कराया गया है एवम 31०4 चापाकलों का मरम्मति कराया गया है। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन अन्तर्गत 1०6465 में 259०117०० रूपये की राशि हस्तानांतरित की गई है। मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अन्तर्गत लाभार्थियों की संख्या 96०76 है। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अन्तर्गत लाभुकों की संख्या 13०87 है। वर्ष 2०23 में नि:शक्तजनों के बीच कुल 15० बैट्रीचालित ट्राई सांईकिल, 4० ट्राई सांईकिल, ०5 व्हील चेयर, 42 वैशाखी, ०2 छड़ी एवं 4 श्रवण यंत्र का वितरण किया गया है। समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर आवासीय +2 उच्च विद्यालय कम्पनीबाग में नामांकित छात्रों की संख्या 471 है। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय +2 उच्च विद्यालय खिड़नी घाट में नामांकित छात्रों की संख्या 278 है। बैठक में माननीय सदस्यों द्बारा योजना क्रियान्वयन के क्रम में उपयोगी सुझाव दिये गये। समीक्षा के क्रम में भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थाई बस स्टेंड के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई, नल जल के सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कारवाई करने, सम्राट अशोक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध संबंधि एन.ओ.सी., कहलगांव में पोखर जीर्णोद्धार हेतु आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया। स्वास्थ्य विभाग समीक्षा क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहपुर में कतिपय चिकस्तीय उपकरण अकार्यशिल होने के संबंध में जानकारी दी गई। एवं इसको यथाशीघ्र ठीक कराना का अनुरोध किया गया।
कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में सीटी स्केन की व्यवस्था का अनुरोध किया गया। उसी प्रकार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड मशीन को ठीक कराने का अनुरोध किया गया। बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्बारा योजना क्रियान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।जिसपर निश्चित रूप से विचार करने का निदेश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है। उक्त अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने। बैठक के दौरान सदस्यों द्बारा संज्ञान में लाये गये समस्याओं के यथोचित निवारण हेतु निदेशित किया है। बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग द्बारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को बैठक के दौरान संज्ञान में लाए गए समस्याओ के यथोचित निवारण का निर्देश दिया है।बैठक में सांसद भागलपुर, विद्यायक गोपालपुर, नाथनगर, कहलगांव, सुलतानगंज, पीरपैंती, सहित पुलिस अधीक्षक नगर,उप विकास आयुक्त,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआरसहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *