बांका

भीषण गर्मी को देखते हुए खराब चापाकल को कराया जा रहा है ठीक, डीएम स्वंय प्रतिदिन कर रहे मॉनिटरिग

बांका,अंगभारत। डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर भीषण गर्मी को देखते हुए सभी प्रखंडों में पेयजल संकट दूर करने के लिए विशेष अभियान के तहत युद्ध स्तर पर चापाकल मरम्मति का कार्य किया जा रहा है। डीएम स्वयं प्रति दिन किए जा रहे कार्यों का जायजा गुगल मीट के माध्यम से ले रहे है। प्रखंड भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों से प्राप्त आवेदन एवं शिकायत तथा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के निरीक्षण से प्राप्त समस्याओं की सूची बना कर लगातार मरम्मति का कार्य किया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर जिला आपातकालीन संचालन केंद्र में नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर ०6424223००1, ०6424223००2 एवं ०6424223००4 एवं मोबाइल नंबर 87०9861०88 पर प्राप्त शिकायतों का भी निष्पादन किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्बारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को पेयजल, आपदा, सड़क, बिजली सहित अन्य समस्याओं का निष्पादन ससमय करने के लिए निर्देशित किया गया है। प्रति दिन जहां लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्बारा पेयजल आपूर्ति के लिए चापाकल और नल जल योजना की मरम्मति की जा रही है, वहीं आपदा से पीड़ित परिवारों को ससमय भुगतान एवं सहायता के लिए भी सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। रजौन के पंचायत-मझगाई डरपा के वार्ड 14, कटोरिया प्रखंड के पंचायत लकरामा वार्ड नंबर 5 स्कूल में एवं घरचप्पा में, बेलहर प्रखंड के घोरबहियार के वार्ड 5 में एवं चांदन प्रखंड के उत्तर कसबावशिला सहित अन्य स्थानों पर चापाकल मरम्मति किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *