बांका

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डीएम ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन

अंग भारत/बेलहर (बांका) बेलहर प्रखंड मुख्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर नशा मुक्त बिहार और मतदाता जागरूकता को ले डीएम अंशुल कुमार ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने फिता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि रन फॉर यूनिटी का आयोजन (मैराथन दौड़) का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त बिहार बनाना है, और साथ ही मतदाताओं को मतदान सुची में नाम जोड़ने के लिए जागरूकता समरी रिवीजन किया गया। मैराथन दौड़ में करीब 7०० युवक युवतियों ने भाग लिए। मैराथन दौड़ प्रखंड कार्यालय परिसर से चलकर हनुमाना डैम तक करीब 11 किलोमीटर तक का कराया गया। सभी प्रतिभागियों ने लगभग 4० मिनट में दौड़ पूरा किए। प्रतिभागियों के साथ-साथ डीएम अंशुल कुमार भी मैराथन दौड़ में शामिल थे। मैराथन दौड़ में डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, एडीएम माधव सिह, एसडीओ अरुण कुमार सिह, सीडीपीओ रजकिशोर कुमार, बेलहर अंचल अधिकारी नागेंद्र प्रसाद आदि ने भी मैराथन दौड़ में भाग लिए। मैराथन दौड़ में युवाओं में प्रथम स्थान पृथ्वी कुमार अमरपुर प्रखंड के, द्बितीय स्थान अरुण कुमार रजौन प्रखंड के, तृतीय स्थान सुधाकर कुमार बांका ने हासिल किया। वहीं, युवतियों में प्रथम स्थान सोनी प्रिया भागलपुर, सोनी कुमारी बेलहर, तृतीय स्थान तिलकपुर की निशा कुमारी बेलहर प्रखंड ने प्राप्त की। प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रुपए एवं मैडल से पुरस्कृत किया गया। वहीं, द्बितीय स्थान पाने वाले अभ्यर्थी को चार हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया। तृतीय स्थान पाने वाले अभिव्यक्ति को तीन हजार रुपए से प्रस्तुत किया गया। चतुर्थ स्थान पाने वाले प्रतिभागी को दो हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया। वहीं, पांचवें से दसवें स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए से पुरस्कार किया गया। डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी अच्छा करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *