बांका

अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस पर जीएन ट्रेनिंग स्कूल से निकाली गई स्वच्छता रैली

बांका,अंगभारत। अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस के अवसर पर 28 मई को पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में बांका शहर में विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस प्रतिवर्ष 28 मई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी के दौरान स्वच्छाता का ख्याल रखने के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष इस कर्यक्रम का थीम है ’’टुगेटर फॉर ए पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड” इसी कर्यक्रम को मानाने हेतु जिला अंतर्गत तीन जगहों पर 4 अलग-अलग विभागों के साथ कर्यक्रम तय है, इस दौरान सदर अस्पताल अन्तर्गत जी एन ट्रेनिग स्कूल में माहवारी स्वच्छता जागरूकता को लेकर रैली निकली गई, जिसमें लगभग 2०० किशोरियों ने भाग लिया। यह रैली सदर अस्पताल कैंपस से जगतपुर पेट्रोल पम्प तक निकाला गया, इसमें किशोरियों के द्बारा माहवारी के ऊपर नारा एवं बैनर या पोस्टर के द्बारा लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान किशोरियों के द्बारा नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें माहवारी के प्रति समाज की अवधारणाएं, सदियों से चली आ रही सोच एवं माहवारी के समय साफ-सफाई विषय मुख्य रूप से शामिल किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन सह सदस्य स्वास्थ्य सचिव डॉ. अनीता कुमारी, जिला प्रतिरक्षण सह राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. योगेंद्र प्रसाद मंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार के द्बारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में प्रथम, द्बितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ इनके अतिरिक्त अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागी प्रमाण पत्र जिला सामुदायिक उत्प्रेरक मनीष लाल, जिला गुणवत्ता सलाहकार जावेद अली, पीरामल स्वास्थ्य दल नायक तौसीफ कमर, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मयुक कुमार द्बारा संयुक्त रूप से बारी-बारी दिया गया। मौके पर जीविका के स्वास्थ्य एवं पोषण के समन्वयक तपन कुमार भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को असद जावेद, प्रोग्राम लीडर, स्वप्निल वढ़ाई एवं तारकेश्वर प्रजापति, पीरामल फाउंडेशन के द्बारा आवश्यक सहयोग दिया गया।
उक्त कर्यक्रम में अभिलाषा कुमारी, किस्मत कुमारी, नेहा कुमारी, रितिका कुमारी एवं अन्य छात्रों के द्बारा प्रस्तुति दी गई। दूसरा कर्यक्रम 1०+2 एसएस बालिका उच्च विद्यालय में उक्त दिवस के अवसर पर शैक्षिणिक कार्यशाला किया गया, जिसमें लगभग 3०० किशोरियों के द्बारा भाग लिया गया। इस कर्यक्रम में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक मनीष लाल के द्बारा माहवारी के शुरुआत होने के समय तथा माहवारी के दौरान होने वाली सामन्य समस्यायों तथा पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर मयुक कुमार के द्बारा माहवारी के समय साफ-सफाई का महत्व तथा इससे फायदे के बारे में बताया साथ ही जीविका दीदी के द्बारा इसके उपयोग करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी गई। कार्यशाला के उपरांत एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ 3 प्रतिभागियों को प्रथम स्थान, द्बितीय स्थान एवं तृतीय स्थान का प्रमाण पत्र दिया गया तथा इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले 5 किशोरियों को सहभागी प्रमाण पत्र मनीष लाल, स्कूल के प्राचार्य एवं पीरामल फाउंडेशन के मयुक कुमार, स्वप्निल वढ़ाई एवं तारकेश्वर प्रजापति के द्बारा संयुक्त रूप से दिया गया। इस कार्यक्रम में जीविका एवं शिक्षा विभाग का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *