अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने किया प्रदर्शन
बांका,अंगभारत। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिलेभर की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में विगत 9 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस कड़ी में गुरुवार को समाहरणालय मुख्य गेट के बाहर सेविकाओं एवं सहायिकाओं के द्बारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला इकाई बांका के जिला अध्यक्ष सावित्री सिन्हा की अध्यक्षता में सेविका एवं सहायिकाओं का जुलूस चांदन नदी तट के किनारे बाबा भयहरण स्थान से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण कर बांका समाहरणालय परिसर पहुंचा, जहां सेविकाओं के द्बारा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा की सरकार हम सेविका एवं सहायिकाओं के साथ सौतेला पूर्ण व्यवहार कर रही है। इस महंगाई युग में हमलोग भूखमरी की कगार पर आ गए हैं, जहां एक मजदूर की मजदूरी करीब 3०० है वही शिक्षित पढ़ी-लिखी महिलाओं को सरकार 2०० से भी काम रुपए में विभागीय कार्य के अलावे अन्य तरह के सरकारी कार्यों में काम ले रही है जो नियमानुकूल भी नहीं है। लेकिन फिर भी सरकारी कार्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वाह करती है। सरकार एक तरफ महिला सशक्तिकरण का ढिढोरा पीटती है। वही आंगनबाड़ी की महिलाओं मात्र 595० में विभिन्न विभागों के काम करवा कर सरकार छलने का काम कर रही है। कोरोना के समय घर-घर जाकर टीएचआर वितरण का कार्य हो या कोरोना मरीज खोज तो सर्वे का कार्य हो पल्स पोलियो टीकाकरण, बीएलओ जनगणना एवं अन्य विभागों द्बारा दिए गए सभी प्रकार के कार्यों को सेविका निष्ठा पूर्वक निर्माण करते है। जिला अध्यक्ष ने बताया जब तक सरकार हम लोगों के मांगों पर विचार नहीं करती तब तक आंगनबाड़ी के सभी कार्य बाधित रहेंगे। सरकार इस पर भी नहीं मानती है तो आगामी 8 नवंबर को पूरे बिहार की सेविकाओं के द्बारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर जिला संयोजक प्रकाश कापरी, प्रमंडलीय अध्यक्ष सुलेखा देवी, जिला कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार, प्रतिमा कुमारी, विद्या कुमारी, यशोदा कुमारी, पूनम रानी दास सहित सैकड़ो की संख्या में जिलेभर से आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थी।