बांका

अपनी मांगों को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटरों का समाहरणालय गेट पर एक दिवसीय धरना प्रर्दशन

बांका,अंगभारत। बिहार राज्य जिला इकाई के तत्वावधान में रविवार को समाहरणालय मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष सुमित रंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन को सांसद प्रतिनिधि बांके बिहारी ने समर्थन देते हुए उनकी मांग को सांसद के माध्यम से सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भी आश्वासन दिया। वही अमरपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ. मृणाल शेखर ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया, साथ ही मोबाइल के माध्यम से सभा को संबोधित किया। बैठक को जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष चंद्रेश सिन्हा, प्रधान महासवि राज कमल, जिला सचिव शाहिद, मीडिया प्रभारी राज रंजन झा सहित अन्य ने संबोधित करते हुए एकल मांग सेवा समायोजन की मांग को जल्द पूरा करने की मांग सरकार से की। साथ ही कहा कि महंगाई के इस दौर में अल्प वेतन से रोटी, बच्चों की पढ़ाई जैसे कई संसाधन को जुटा पाना संभव नहीं है। उर्मिला के माध्यम से जीएसटी की भारी कटौति पर भी क्षोभ प्रकट किया गया। इसके अतिरिक्त अधिकांश दफ्तर में निर्धारित समय से अधिक कार्य व छुट्टी के दिन भी ड्यूटी लेने और अधिकारियों का ऑपरेटर के साथ शोषण करने पर भी काफी चिता व्यक्त की गयी। वहीं, सांसद प्रतिनिधि को सांसद के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से निर्णय लिया गया कि छह नंवबर सोमवार से सभी डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने-अपने दफ्तर में काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। काला बिल्ला के माध्यम से यह विरोध प्रदर्शन 11 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद अगर 25 दिनों में सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो मजबूरन संघ 28 व 29 नंवबर को दो दिवसीय सांकेतिक धरना के लिए बाध्य होगा। यह धरना पटना के गर्दनी बाग में आयोजित होगा। इस मौके पर समीर, रवि कुमार, निशांत मिश्रा, पिटू कुमार, प्रियव्रत कुमार, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार सिह, चंदन कुमार, गौतम कुमार, आशुतोष कुमार पाण्डेय, शंकर कुमार टुडू, प्रकाश कुमार, अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, उत्सर्व कुमार राय, शशिकांत भारती, ब्रजनंदन सिह, इंद्रजीत कुमार राय, अमरेश कुमार, शिवम कुमार सिह सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *