आनंदपुर ओपी अध्यक्ष ने दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
अंग भारत/चान्दन,बांका। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर आनंदपुर ओपी क्षेत्र के जागृति युवा क्लब मेहिया सिमर की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ 26 अक्टूबर को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के खेल मैदान में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार द्बारा फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर आनंदपुर ओपी के दर्जनों सुरक्षा कर्मी के साथ-साथ जागृति युवा क्लब के अध्यक्ष महेश्वर मुर्मू सचिव अनिल हेंब्रम सदस्य देवीलाल मुर्मू, सुरजू मुर्मू, महेंद्र हेंब्रम, किशोर मुर्मू, छोटेलाल हेंब्रम, चूनकू मुर्मू, राहुल कुमार दास, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे। इस मैच का आंखों देखा हाल बताने वाले कॉमेंटेटर की भूमिका में राकेश मुर्मू एवं रेफरी की भूमिका में सोनेलाल मुर्मू ने निभाई। फुटबॉल टूर्नामेंट 16 टीम के बीच खेला जा रहा है। जिसमें पहला दिन के फुटबॉल टूर्नामेंट कटोरिया बंगलगढ़ वर्सेस गौरा दमकी जमुई के बीच टूर्नामेंट का आगाज करते हुए गोरा धमगी जमुई टीम ने (कटोरिया) बंगाल गढ़ को ०1 गोल दाग कर पराजित किया। पहले दिन के फुटबॉल टूर्नामेंट खेल में आठ टीमों के बीच खेला गया बाकी बचे टीम दुसरे दिन शुक्रवार को अपना किस्मत आजमाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह लेंगे। विजेता टीम को फर्स्ट प्राइज चमचमाती ट्रॉफी के साथ 4०००० रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सेकंड पुरस्कार 11००० रुपए से नवाजा जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर अभिवादन किया और खिलाड़ियों को उत्सव वर्धन के लिए बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को ताकत मिलती है इससे 3०० से लेकर 5०० तक कैलोरी तक बर्न की जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह एक ऐसा खेल है जो फिटनेस के लिए वेट लिफ्टिंग और रनिग जैसी एक्सरसाइज से भी ज्यादा कारगर है इसे खेलने वाला व्यक्ति फिट तो रहता ही है साथ में पॉजिटिविटी का संचार होता है ।