बांका

ऋण धारकों के घरों पर छापेमारी कर चलाया ऋण वसूली अभियान

बांका,अंगभारत। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर अंतर्गत जिला बांका के शाखा बाराहाट के विभिन्न ऋण धारकों के घरों पर छापेमारी कर सघन ऋण वसूली अभियान चलाया गया। बाराहाट प्रखंड के धोबनी, डफरपूर, चीहार, देघरा, परबट्टा कैथाटिकर एवं विभिन्न गांव में बैंक के जिला समन्वयक पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सर्टिफिकेट अधिकारी सानू कुमार, शाखा प्रबंधक कुणाल कुमार सिह एवं बाराहाट पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। पुलिस की कार्रवाई से ऋण धारकों के बीच हड़कंप मच गया। इस क्रम में सभी ऋण धारकों को चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द ऋण राशि चुकता कर बैंक से एनओसी प्राप्त कर लें, अन्यथा रात्रि छापेमारी की जाएगी एवं कुर्की की प्रक्रिया भी की जाएगी। 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन बांका कोर्ट परिसर में होना है उससे पूर्व अपने ऋण खातों का समाधान करने की बात कही गई। जिला समन्वयक पदाधिकारी ने बताया कि बाराहाट शाखा के 3०० ऋण धारकों पर बैंक द्बारा जिला नीलाम पत्र कार्यालय में सर्टिफिकेट केस दायर कर दिया गया है एवं लगभग 85 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत हो चुका है। इस क्रम में अन्य ऋण धारकों के घर पर पुलिस द्बारा छापेमारी अभियान चलाया गया। इधर जिला समन्वयक अधिकारी शैलेंद्र कुमार द्बारा बताया गया कि बांका जिला के 15 हजार ऋण धारकों का खाता एनपीए हो चुका है, यदि ऋणियों के द्बारा ससमय समझौता नहीं कराया गया तो उनकी गिरफ्तारी एवं संपत्ति की कुर्की जब्ती कर ब्याज समेत बकाया राशि की वसूली की जाएगी। बकाया ऋण धारकों को बारंबार बैंक नोटिस देने के उपरांत भी ऋण अदायगी के लिए उदासीन रवैया अपनाया जाता है एवं बैंक नियम अनुसार समझौता के लिए भी इनकार किया जाता है। बैंक को मजबूरन सभी हठी बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दायर करना पड़ता है एवं नीलाम पत्र कार्यालय द्बारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर दी जाती है। वही बताया गया कि बैंक अधिकारी द्बारा वैसे सभी किसान सम्मान निधि पाने वाले ग्राहकों से आग्रह है कि पीएम केसीसी एक्सप्रेस ऋण के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के नजदीकी शाखा से संपर्क कर 5० हजार तक केसीसी ऋण अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *