एमयूसीसी बांका में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
बांका,अंगभारत। मंगलवार को एमयूसीसी बांका संस्थान में युवा कार्यक्रम भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र बांका के तत्वाधान में एसआई विजय कुमार व संस्थान के निदेशक राजिक राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान परिसर से जागरूकता रैली भी निकाली गई।सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में सभी छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए अपना-अपना विचार रखा। संस्थान के निदेशक राजिक राज ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम का पालन करने का सुझाव दिया व सभी को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए व हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया। और एक सुंदर सा संदेश ’’सच्चे नागरिक का धर्म यही है जो सड़क सुरक्षा नियम माने समझदार वही है’’ देते हुए सड़क सुरक्षा को अपनाने के लिए कहा संस्थान के सिविल सर्विसेज के छात्र राजेश कुमार मंडल ने सड़क सुरक्षा के नियम को समझाया व पालन के लिए आग्रह किया। संस्थान के वरीयसदस्य अंकित चौधरी भी सहभागिता सुनिश्चित की तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती, कोमल, निशा,तस्मिम, राहुल, रोशन, शारिया, प्रीतम, आयुष, आजाद, इत्यादि की भूमिका अहम रही।