बांका

एसडीएम ने मैराथन दौड़ की तैयारी का लिया जायजा,दिए निर्देश

अंगभरत/बांका अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार नजारत उपसमाहर्ता के साथ ‘रन फॉर यूनिटी’ नशामुक्त बिहार सह मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ हेतु की जा रही तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि बेलहर प्रखंड कार्यालय से हनुमाना डैम तक महत्वपूर्ण जगहों पर अस्थाई चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जाए। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को पानी की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । सिचाई अभियंत्रण, बिजीखोरबा को निर्देश दिया कि हनुमाना डैम जहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, साफ-सफाई सुनिश्चित करें। आयोजन स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी करने का निर्देश दिया। जगह-जगह जहां पर भी आवश्यकता हों, बैरिकेडिग करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि ‘रन फॉर यूनिटी’ नशामुक्त बिहार सह मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर 2०23 को किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन दिनांक 28.1०.2०23 के 2:०० बजे अपराह्न तक ही किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने हेतु इच्छुक प्रतिभागी नि:शुल्क इस लिक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
द्धप्प्ध्प://द्घधन्द्बप.द्दद्यद्ग/Sफक्कTड्ढड्ढठ्ठक्वपदक्S5nद्म16 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा नशा मुक्ति दौड़ में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी 28 अक्टूबर को 2:०० बजे अपराह्न तक बांका जिला नज़ारत शाखा/बेलहर प्रखंड कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, जिन प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में समस्या हो रही है, वे जिला नज़ारत शाखा/बेलहर प्रखंड कार्यालय से ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही साथ जिनका रजिस्ट्रेशन आनलाईन माध्यम से किया जा चुका है , वे भी अपना रजिस्ट्रेशन जिला नज़ारत शाखा/बेलहर प्रखंड कार्यालय में अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *