बांका

कड़ीकोला पंचायत के मुखिया सहित चार लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

बांका,अंगभारत। महेशाडीह के सुनील कुमार के हत्या मामले में सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर मामले का उद्भेदन किया है। एसपी ने बताया कि 17 मई की शाम को महेशाडीह निवासी धनश्याम मंडल का पुत्र सुनील कुमार लापता हो गया था। जिसका मामला बांका टाउन थाना में दर्ज किया गया था। जिसको लेकर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गयी। जिसमें थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए महेशाडीह गांव निवासी रूबी देवी को गिरफ्तार किया। महिला के निशानदेही पर पुलिस ने सुनील कुमार का शव मंदार पहाड़ से बरामद किया। कड़ी पूछताछ के क्रम में आरोपी महिला रूबी देवी ने बताया कि लकड़ीकोला पंचायत के मुखिया श्रीकांत मंडल उर्फ बंटी के साथ योजना बनाकर रोहित कुमार व रूपेश कुमार के सहयोग से सुनील कुमार की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम द्बारा साक्ष्य जुटाया गया है। एसपी ने बताया कि मुखिया सहित चार लोगों के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मामला पूरी तरह से प्रेम प्रसंग का है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं गठित टीम द्बारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गठित टीम में एसआई पवन कुमार, सत्यजीत कुमार, रामबाबू यादव, निर्मल झा, सुनील कुमार, पुनि ओम प्रकाश, डीआईयू प्रभारी व कर्मी प्रशांत कुमार व विजय कुमार शामिल है। टेक्नीकल टीम के द्बारा सघन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *