बांका

कायाकल्प टीम ने किया सीएचसी परिसर का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

 

अंग भारत-शंभूगंज (बांका)
राज्यस्तरीय कायाकल्प के तीन सदस्यी टीम ने स्वच्छता, संक्रमण, मेडिकल सहित अन्य मानदंडों पर शंभूगंज सीएचसी परिसर का गुरूवार को निरीक्षण किया। जिसमें प्रसव कक्ष, ओपीडी, एक्सरे, दवा, पेयजल, शौचालय सहित अन्य विदुओं पर बारिकी से जांच की। जिसमें ड्रेसिग कक्ष में समुचित उपकरण नहीं देख बिफर पड़े। प्रसव कक्ष के समीप भी साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं था। प्रसव कक्ष के सामने शिशु पालने को हटाने का निर्देश दिया। इसके अलावे पर्ची काउंटर के समीप पेयजल मशीन की खराबी सहित अन्य कमी देख कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जांच टीम में आए डॉ० आलोक रंजन, डॉ० पंकज मिश्र से पूछने पर सिर्फ इतना बताया गया कि रिपोर्ट राज्य के स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी। मौके पर अस्पताल प्रबंधक डॉ० यशराज, डॉ० शैलेंद्र कुमार रजक, डॉ० संदीप भारती, दीपक कुमार, एलटी अख्तर आजीम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
कायाकल्प की टीम के कारण एक घंटे तक चिकित्सीय कार्य प्रभावित, मरीज रहे परेशान
गुरूवार की दोपहर करीब 1:०० बजे राज्य स्तरीय कायाकल्प की टीम के अस्पताल प्रवेश किया। जिसमें प्रबंधक, चिकित्सक से लेकर अन्य सभी कर्मी व्यस्त हो गए। क्षेत्र के मरीज पर्ची केंद्र के सामने इंतजार में घंटों देर तक बैठे रहे। धरमपुर के दिलीप मंडल ने बताया कि बुजुर्ग मां लाखा देवी के पेट और सीने में दर्द की शिकायत पर इलाज कराने आए हैं। करीब एक घंटे से कर्मीं के इंतजार में बैठे हैं। कर्मी साहेब के जांच में आने की बात कह काउंटर पर पर्ची नहीं दी जा रही है। किरणपुर के संतोषी देवी ने बतायी कि खेलने के क्रम में बालक पक्की सीढ़ी पर गिर पड़ा। किसी तरह पौत्र को लेकर आटो से अस्पताल पहुचे हैं। करीब आधे घंटे से अस्पताल में इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कर्मी पर्ची देने के लिए तैयार नहीं है। चटमा के शिल्पी कुमारी, बिरनौधा के सागर कुमार सहित एक दर्जन मरीजों ने अव्यवस्था की शिकायत की। जब अस्पताल में बैठे मरीजों का आक्रोश बढ़ने लगा तो कुछ देर बाद पर्ची काटने और अस्पताल से सात नंबर कक्ष में डॉ० आलमगीर द्बारा चिकित्सकीय काम शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *