बांका

घटिया सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

अमरपुर/बांका,अंगभारत।
अमरपुर प्रखंड के बेला शिवमंदिर से वनवर्षा गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से निर्माण किये जा रहे पक्की सड़क निर्माण कार्य का रविवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए संवेदक पर घटिया सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाया है । मौके पर ग्रामीण प्रमोद पंजियारा, विरेन्द्र कुमार, सुबीत राणा, अमरजीत शर्मा, धनंजय राणा, जागीर साह देवेन्द्र राणा, नितेश कुमार, करण कुमार आदि ने बताया कि सड़क निर्माण में आधा इंच से भी कम गिट्टी डाला गया है जो सड़क बनते ही सड़कों से चट्टानें उखड़ने लगी जिसे आनन -फानन में भर दिया गया। 27 जगहों पर एमेग्रेशन पाईप लगानी थी जिससे कि किसान के खेतों तक पाईप से होकर पटवन के लिए पानी पहुंच सके लेकिन संवेदक अपनी मनमानी का परिचय देते हुए मात्र पांच जगहों पर ऐमीग्रेशन पाईप लगाई है जिस कारण आने वाले समय में किसानों के समक्ष पटवन की समस्या विकराल रूप ले सकती है। सड़क पर बने जर्जर हो चुकी पुराने पुल की मरम्मती किये बगैर पुल के उपर सड़क निर्माण कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ०3.35 किमी सड़क निर्माण के लिए 352.43 लाख रूपैये की आवंटन राशी दिया गया है ताकि मजबुत व टिकाऊ सड़क का निर्माण किया जा सके। लेकिन संवेदक अपनी मनमानी का परिचय देते हुए घटिया सड़क का निर्माण कर पैसे की आपस में बंदरबांट कर रहे हैं। ग्रामीणो की विरोध का सुचना मिलने पर शाम ढलने के बाद संवेदक के कर्मियों द्बारा कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीण जल्द ही जिला पदाधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण कार्य का जांच कराने की मांग किया जायेगा। सड़क निर्माण एजेन्सी के एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के द्बारा घटिया सड़क निर्माण होने की सुचना मिली है। जल्द ही कार्यस्थल पर पहुंच कर मामले की जांच किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *