जगदीशपुर के जन संवाद में कई पदाधिकारी रहे अनुपस्थित
भागलपुर, अंग भारत। गुरुवार को सरकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने के लिए जगदीशपुर प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत में जन संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जनता को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है। कार्यक्रम का संचालित मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल ने किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण योजना को लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जगदीशपुर पंचायत के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे जिसमे मुखिया लालमनी देवी, अंचलाधिकारी सुजीत कुमार सूदन यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , जगदीशपुर प्रखंड के पशु चिकित्सक सुनील कुमार बैठा , पंचायती राज पदाधिकारी प्रियांशु राज, जगदीशपुर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी ब्रजभूषण मंडल,बिजली विभाग के जेईई कल्याणी प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं प्रखंड के की कर्मचारी और पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। वही जनसंवाद कार्यक्रम में कई अधिकारियों की अनुपस्थित रहने के कारण लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की उपस्थिति लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहा है तो कम से कम प्रखंड विकास पदाधिकारी को तो इस कार्यक्रम में उपस्थित होना चाहिए बता दें कि कार्यक्रम में ना तो वीडियो उपस्थित थे न हीं सीडीपीओ। वहीं जनकल्याण के लिए आयोजित कार्यक्रम में कल्याण पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहे जिन्हें लेकर स्थानीय लोग नाराज भी दिखे।