जिला प्रशासन के सौजन्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन
अंग भारत/बांका। जिला प्रशासन के सौजन्य से ‘रन फॉर यूनिटी’ नशामुक्त बिहार सह मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर 2०23 (रविवार) को किया जा रहा है। इसके सफल संचालन एवं अधिक से अधिक प्रतिभागियों को इस अभियान से जोड़ने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अभियान में अधिक से अधिक युवाओं के भागीदारी द्बारा ही नशा मुक्त बिहार के निर्माण और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता के साथ-साथ मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इस अभियान में अबतक लगभग 2०० से अधिक प्रतिभागियों द्बारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। वैसे इच्छुक प्रतिभागी जो अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, शेष तीन दिन में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन दिनांक 28.1०.2०23 के 2:०० बजे अपराह्न तक ही किया जा सकता है। प्रथम 4०० रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों को फ्री टीशर्ट एवं टोपी दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने हेतु इच्छुक प्रतिभागी नि:शुल्क इस लिक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
द्धप्प्ध्प://द्घधन्द्बप.द्दद्यद्ग/Sफक्कTड्ढड्ढठ्ठक्वपदक्S5nद्म16
जिला प्रशासन द्बारा आयोजित यह कार्यक्रम बेलहर प्रखंड कार्यालय से हनुमाना डैम तक मैराथन दौड़ के रूप में होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावे नशा मुक्ति दौड़ में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी दिनांक 28.1०.2०23 के 2:०० बजे अपराह्न तक बांका जिला नज़ारत शाखा/बेलहर प्रखंड कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जिन प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में समस्या हो रही है, वे जिला नज़ारत शाखा/बेलहर प्रखंड कार्यालय से ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही साथ जिनका रजिस्ट्रेशन आनलाईन माध्यम से किया जा चुका है, वे भी अपना रजिस्ट्रेशन जिला नज़ारत शाखा/बेलहर प्रखंड कार्यालय में अवश्य कराएं। जिला प्रशासन अंशुल कुमार के सौजन्य से 29 अक्टूबर 2०23 (रविवार) को बेलहर प्रखंड से हनुमाना डैम तक नशामुक्ति मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन दौड़ में बालिका/महिला वर्ग के लिए पूर्वाहन 7:००बजे एवं बालक/पुरुष वर्ग के लिए पूर्वाहन ०7:3० बजे से शुरू होगा। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक/ बालिका को 5००० रुपये, द्बितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3००० रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2००० रुपये एवं चतुर्थ स्थान से दस स्थान प्राप्त करने वालों को 1००० रुपए के साथ-साथ प्रथम 1०० स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। युवा वर्ग के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने और अपनी एक अलग पहचान बनाने का यह एक सुनहरा अवसर है।