भागलपुर

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स वुशू, फुटबॉल, खो खो बालिका, क्रिकेट अंडर 17 ट्रायल एवं बैडमिटन का हुआ आयोजन

भागलपुर, अंग भारत। कला संस्कृति एव युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में सैनडिस कंपाउंड भागलपुर में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स वुशू, फुटबॉल, खो खो बालिका ,क्रिकेट अंडर 17ट्रायल बैडमिटन खेल विधा आयोजित किए गए। एथलेटिक्स में डिस्कस थ्रो अंडर 14 गल्र्स में दिव्या रानी प्रथम, संभावी आर्या, एवं फरजाना परवीन तृतीय। डिस्कस थ्रो अंडर 14 बॉयज में सुमित प्रथम, आर्यन द्बितीय एवं मनीष कुमार तृतीय। 15००मीटर अंडर 17 बालक वर्ग में ऋषि कुमार प्रथम, सन्नी कुमार एवं मोनू कुमार तृतीय। 15०० मीटर अंडर 17 गल्र्स में रेशम कुमारी, प्रथम अर्नप निवासी एवं पूजा कुमारी तृतीय ।2०० मीटर अंडर 14 गल्र्स में सारदा कुमारी प्रथम, सुप्रिया कुमारी एवं सोनम कुमारी तृतीय। 2०० मीटर अंडर 17 गल्र्स में कोमल रानी प्रथम, सदफ फातिमा एवं शिवानी कुमारी तृतीय। 2०० मीटर अंडर 14 बॉयज में राजा कुमार प्रथम, अर्पित शौर्य द्बितीय एवं अमन कुमार तृतीय। 2०० मीटर अंडर 17 बॉयज में प्रिंस कुमार प्रथम, विकाश कुमार द्बितीय एवं सन्नी कुमार तृतीय। हाई जंप अंडर 14 गल्र्स में ट्रपटी आर्या प्रथम, सोनम कुमारी द्बितीय एवं अम्मू कुमारी तृतीय। हाई जंप अंडर 17 गल्र्स वर्ग में मौसम राज, प्रथम कंचन कुमारी द्बितीय, खुशी कुमारी तृतीय। 4००मीटर अंडर 14 गल्र्स में शारदा कुमारी प्रथम, नम्रता कुमारी द्बितीय, मदिरा कुमारी तृतीय। 4०० मीटर अंडर 17 गल्र्स में बंदना कुमारी प्रथम, कोमल रानी द्बितीय, रुचि कुमारी तृतीय ।4०० मीटर अंडर 19 गल्र्स में उमा भारती प्रथम, रेनू कुमारी रेनू कुमारी एवं मिन्नत तृतीय। 4०० मीटर अंडर बॉयज में कुशल कुमार प्रथम, धर्मवीर कुमार द्बितीय एवं संजीव कुमार तृतीय। 2०० मीटर अंडर 19 गल्र्स में उमा भारती प्रथम, सरस्वती कुमारी द्बितीय, एवं हीना कुमारी तृतीय। 2०० मीटर अंडर बॉयज में सुशील मुर्मू प्रथम, एमडी गुलरेज, द्बितीय एवं नितेश कुमार तृतीय। जेवलिन थ्रो अंडर 17 गल्र्स में पार्वती कुमारी प्रथम, पूनम कुमारी, द्बितीय, एवं न्यसनार्यरणी तृतीय। लॉन्ग जंप अंडर 14 गर्ल में दुर्गा कुमारी प्रथम, सोनम कुमारी द्बितीय एवं जिगिसा रानी तृतीय। लॉन्ग जंप अंडर 14 बॉयज में मोहम्मद हरहम आलम, आयुष राज, एवं मनसुख कुमार। लॉन्ग जम अंडर 17 गल्र्स में सिवनी कुमारी प्रथम, एरिना कुमारी द्बितीय, माही तृतीय। लॉन्ग जंप अंडर 17 बॉयज में विकाश कुमार प्रथम, सन्नी कुमार द्बितीय एवं बदल कुमार तृतीय। लॉन्ग जंप अंडर 19 गल्र्स में उमा भारती प्रथम, सरस्वती कुमारी द्बितीय एवं तनुजा कुमारी तृतीय। बैडमिटन प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। अंडर 14बाला वर्ग में रोहित सिन्हा ने ऋषभ सिन्हा को पराजित किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रिया ने आस्था सुमन को पराजित किया। अंडर 17 बालक वर्ग में शिवेन सिद्धार्थ माउंट असीसी ने पन्द्गप्द्ध सिह को पराजित किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में रिचा राणा हैप्पी वैली स्कूल ने एंजिल माही शर्मा हैप्पी वैली स्कूल को पराजित किया। अंडर 19 बालक वर्ग में सैयद जमीन अब्बास संत जोसेफ स्कूल ने कुमार स्वराज सिटी कॉलेज भागलपुर को पराजित किया। अंडर 19 बालिका वर्ग में कृति शर्मा संत जोसेफ स्कूल ने प्रियानी राज हाई स्कूल गौरीपुर को पराजित किया। कबड्डी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। अंडर 14 बालक वर्ग में संत चेतन हरी सरस्वती विद्या मंदिर ने मध्य विद्यालय रामपुर को 12 प्वाइंट से पराजित किया। अंडर 19 बालक वर्ग में रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी पकड़ा ने संत टेरेसा को 13 प्वाइंट से पराजित किया। वॉलीबॉल का परिणाम इस प्रकार है। प्रथम सेमी फाइनल मैच अंडे 14 बालक वर्ग में संत पोल स्कूल ने मध्य विद्यालय कालीगंज को 2-०से पराजित किया।
दूसरा सेमी फाइनल मैच हाई स्कूल घोंघा ने मांट असिसी स्कूल को 2-० पराजित कर फाइनल में परवेश किया। अंडर 19 बालक वर्ग में संत टेरेसा ने माउंट थपपद्बपद्ब को 2-० से पराजित कर एवं दूसरा सेमी फाइनल मैच में संत पोल स्कूल ने डोंबोस्को स्कूल को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। प्रथम अंडर 14 बालिका वर्ग में माउंट एससी ने मध्य विद्यालय पक्की सराय को पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में संत पोल स्कूल ने मध्य विद्यालय घोंघा को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। प्रथम अंडर 19 बालिका वर्ग में हाई स्कूल गौरीपुर ने मांट थपपद्बपद्ब को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में डान बॉस्को स्कूल ने कारमेल स्कूल को पराजित कर फाइनल में परवेश किया। कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग के प्रथम सेमी फाइनल मैच में रामधारी हाई स्कूल ने हाई स्कूल नारायणपुर को ०5 प्वाइंट से पराजित कर फाइनल में परवेश किया। द्बितीय सेमी फाइनल मैच में हाई स्कूल जयरामपुर ने हाई स्कूल किशनपुर को ०3 प्वाइंट से पराजित कर फाइनल में परवेश किया। कल कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल मैच रामधारी हाई स्कूल तेतरी पकड़ा बनाम हाई स्कूल जयरामपुर के बीच खेला जाएगा। एथलेटिक्स के विजेता खिलाड़ियों को एथलेटिक्स जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मोहमद जेड हसन जिला खेल पदाधिकारी, जयनारायण कुमार, एथलेटिक संघ के सचिव नसर आलम श्री नीरज राय, मोहमद परवेज आलम, मृणाल किशोर, अजय राय, नीलकमल राय, फारुख आजम, मानस कुमार, गौतम प्रीतम, मिथलेश कुमार, जयंतो राज, ब्रजेश कुमार, सतीश चंद्र, सादिक हसन एवं अमीर खान आदि के द्बारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी, भागलपुर जयनारायण कुमार के द्बारा दिया गया। सोमवार भारतोलन बास्केटबॉल हैंडबॉल रग्बी ताइक्वांडो शतरंज योगा, क्रिकेट अंडर 14 चैन ट्रायल कबड्डी एवं खो खो अंडर 17 बालक वर्ग का फाइनल एवंं एथलेटिक्स के बचे हुए खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *