जिला स्तरीय विद्यालय खेल का हुआ समापन,विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
निज संवाददाता
भागलपुर, अंग भारत। सैंडिस कंपाउंड में चल रहा जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर जिला पदाधिकारी एवं अन्य अतिथियां के द्बारा सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक आयोजित हुई जिसमें लगभग 3०० से ज्यादा विद्यालय के लगभग 3००० हजार खिलाड़ियों ने 18 खेल विधाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। वॉलीबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में संत पॉल विजेता, हाई स्कूल घोंघा उपविजेता। अंडर 14 बालिका वर्ग में माउंट असिसी विजेता, संत पॉल उपविजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में माउंट एसीसी विजेता, संत जोसेफ उपविजेता। अंडर 19 बालक वर्ग में संत पॉल विजेता, संत टेरेसा उपविजेता। रग्बी अंडर 17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल एनआईएसएफ अम्बे विजेता, विद्यामंदिर उपविजेता। रग्बी अंडर 17 बालक वर्ग में विद्यामंदिर विजेता, मारवाड़ी पाठशाला उपविजेता। अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय तिलकामांझी विजेता, हाई स्कूल तेतरी पकड़ा उपविजेता। खोखो अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय बरारी विजेता, मध्य विद्यालय मनोहरपुर उपविजेता। अंडर 17 बालक वर्ग में हाई स्कूल बरारी विजेता, जगलाल हाई स्कूल उपविजेता। अंडर 14 बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय विजेता, मध्य विद्यालय जगरनाथ उपविजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल निस्क अम्बा विजेता, हाई स्कूल किशनपुर उपविजेता। कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में हाई स्कूल जयरामपुर विजेता, रामधारी उच्च विद्यालय तेतरी पकड़ा उप विजेता। अंडर 19 बालक वर्ग में संत चेतन हरी विजेता, मध्य विद्यालय रामपुर उप विजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल अकबरपुर विजेता, हाई स्कूल सादीपुर उपविजेता। अंडर 14 वर्ग में राम कृष्ण विद्यामंदिर मकंदपुर विजेता, मध्य विद्यालय रणनुचक उपविजेता। बास्केटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में माउंट एसीसी विजेता, संत जोसेफ स्कूल उपविजेता। अंडर 17 बालक वर्ग में होली फैमिली स्कूल विजेता, माउंट एसीसी उपविजेता। अंडर 14 बालिका वर्ग में कारमेल स्कूल विजेता, माउंट एसीसी उपविजेता। अंडर 17 बालिका वर्ग में कारमेल स्कूल विजेता, देव एनटीपीसी उपविजेता। फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय ममलखा विजेता, माउंट अलजीरा स्कूल उपविजेता। बैडमिटन अंडर 14 बालक वर्ग में रोनित सिन्हा विजेता, रिदम सिन्हा उपजिता। बैडमिटन अंडर 17 बालक वर्ग में सिद्धार्थ विजेता, सैर्य रथ उपविजेता। वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में रिया राणा विजेता, माही शर्मा उपविजेता। बैडमिटन अंडर 19 बालिका वर्ग में कृति शर्मा विजेता, प्रियाणी राज उपविजेता। एथलेटिक्स के 5००० मीटर अंडर 19 बालक वर्ग में भोला कुमार साह प्रथम, रिशु राज द्बितीय एवं सौरव कुमार तृतीय स्थान रहे। वहीं तयकोंडो के अंडर 14 बालक वर्ग में अभिनव कुमार, इशू कुमार, हर्षित कुमार, मानव राज, भूपेंद्र कुमार, ओमप्रकाश ने प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं बालिका अंडर 14 बालिका वर्ग में भव्या शर्मा, अदिति शर्मा, ऋतु प्रिया एवं आंचल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं 17बालक वर्ग में मोहमद अरमान, सागर राज, अर्शित कुमार, रियान राय, कुमार शिवम, रोहन गुप्ता, सिबत सिह एवं वैभव आनंद ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किए। प्रायोगिता के सफल संचालन में अजय कुमार राय, मोहम्मद नसर आलम, नीरज राय, नीलकमल राय मानस कुमार मो० रहीद प्रवीण कुमार सौरभ कुमार राजेश कुमार रविकांत रंजन संजय कुमार कुणाल कर्ण आलोक कुमार सुबीर मुखर्जी नवीन भूषण शर्मा मो० फैसल फारुख आजम असर आलम मनोज मंडल सादिक हसन सतीश चन्द्र मृणाल किशोर अमीर खान सुनील कुमार सुनील कुमार शर्मा मिथलेश कुमार गौतम प्रीतम अंकित मिश्र सत्य प्रकाश रितेश कुमार दुर्गेश कुमार अजय कुमार अंजन कुमार किरण देवी इत्यादि की भूमिका तकनीकी पदाधिकारी के रूप में काबिले तारीफ़ रही।