बांका

जुआरी पुत्र ने रिटायर्ड दारोगा पिता की कर दी हत्या

अंग भारत/शंभूगंज (बांका)
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलसीरा गांव में एक जुआरी पुत्र ने अपने पिता की हत्या धारदार तलवार से कर दी। वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे दो पुत्रवधू भी जख्मी हो गईं। मृतक 8० वर्षीय चमकलाल यादव था ; जबकि जख्मी मृतक के पुत्रवधू कुंदन यादव की प‘ी संगीता देवी एवं संतोष यादव की प‘ी बबीता देवी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6० हजार के लिए सिरफिरे पंकज यादव ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर पुलिस जांच करने में जुट गई है। जख्मी संगीता देवी सहित अन्य स्वजनों ने बताया कि चमकलाल यादव बीएमपी में भर्ती हुआ, फिर दारोगा बनकर जमालपुर से सेवानिवृत हुए। चमकलाल की प‘ी सरोजनी देवी का निधन 15 वर्ष पहले हो चुका है। चमकलाल यादव के सात संतानों में दो पुत्री एवं पांच पुत्र हैं। पुत्री मीरा और नीलम देवी की शादी हो चुकी हैं। इसके अलावे बड़ा पुत्र जनार्दन यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, पंकज यादव एवं कुंदन उर्फ छोटू यादव है। गंभीर बीमारी के कारण दूसरे नंबर के पुत्र मनोज की मृत्यु हो चुकी है। जनार्धन खेती-किसानी का काम करता है ; बांकि दो भाई कुंदन और संतोष ड्राइवर है। चौथे नंबर पर पंकज जुआरी और अय्याश भी है। बताया कि जूए और नशे की लत के कारण पंकज अपने हिस्से के पांच कट्ठा जमीन भी बेच दी। पिछले कुछ माह से पंकज अपने पिता की पेंशन राशि पर नजर गड़ाए थे, लेकिन चमकलाल पेंशन राशि देने से मना कर रहे थे। बताया कि एक नंम्बर से ही पंकज 6० हजार के लिए पिता पर दबाब बना रहा था। सोमवार की सुबह चमकलाल यादव शौचालय से आने के बाद आंगन में चापानल के समीप बैठकर दांतुन कर रहे थे। इस दौरान अचानक पंकज यादव हाथ में तलवार लेकर आए और चमकलाल के गर्दन पर प्रहार कर दिया। यह देख बीच-बचाव करने कुंदन की प‘ी संगीता देवी और संतोष की प‘ी बबीता पहुंची। पंकज ने दोनों महिलाओं पर भी हमला कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन अन्य ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। यह देख पंकज तलवार लिए मैनमा बहियार की तरफ फरार हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में जमीन पर तड़प रहे चमकलाल को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्वजनों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल गांव पहुंचे, जहां जख्मी मृतक के दोनों पुत्रवधू को शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया। इस घटना में जख्मी कुंदन यादव की प‘ी संगीता देवी ने पंकज यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। इस सम्बंध में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपित पंकज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *