झरना महोत्सव में जमी कवियों की महफ़िल
अंग भारत/फुल्लीडुमर (बांका)प्रखंड क्षेत्र के सादपुर पंचायत अंतर्गत झरना महोत्सव के उपलक्ष्य साहित्य परिषद खेसर के सौजन्य से कवि गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का विधिवत उद्घाटन एवं अध्यक्षता मेला समिति अध्यक्ष संजय मंडल एवं सचिव सह मेला संवेदक उपेंद्र यादव ने फीता काट किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दिलीप कुमार ललन एवं परिषद के संयोजक राम जी चंद्र ने किया। इस अवसर पर मेला समिति के सदस्यों द्बारा चादरपोशी कर कविगण सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत अनिल विकल की सरस्वती वंदना से की गई। पहले दौर में साहबगंज के व्यास जी एवं डॉ० सिकंदर पंडित, परिषद के अध्यक्ष अशोक भगत आत्मदर्शी, बासुकी प्रसाद भगत, राजेश यादव, चंद्र मोहन यादव, गुलशन कुमार ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को बांधे रखे। दूसरे दौर में अपनी गीत शीतलहरी से साहबगंज के कृष्ण कुमार केशव एवं अपनी अंगिका गीत झरना मेला से डॉ० चंदन मधुकर ने भीषण ठंड को बेअसर कर दिया। विनोद बिहारी की देशभक्ति से लबालब गजल सुनकर श्रोता भारत माता की जयकारे लगाने लगे। ग्रामीण आंचलिकता पर आधारित पद्माकर सिह की झरना गीत सुनकर बैठे-बैठे मेला का आनन्द उठाया।