बांका

टॉप टेन में शामिल अपराधी पार्टी मनाते गिरफ्तार

अंग भारत/अमरपुर (बांका)
अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसनपुर गांव में राजेश यादव के घर में पार्टी मनाते टॉप टेन में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर रविवार के दिन थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि अमरपुर के किसनपुर गांव स्थित राजेश यादव के घर जिले के कुख्यात अपराधी जमा होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सूचना का सत्यापन करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही थानाध्यक्ष गठित टीम के साथ किसनपुर गांव में दबिश दिया। पुलिस की भनक मिलते ही अपराधियों में भगदड़ मच गई। अपराधी फरार होने का प्रयास करने लगे, लेकिन थानाध्यक्ष तथा गठित टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर सभी अपराधीयों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्ज़ापुर चंदेरी गांव निवासी संजय चौधरी, अमरपुर वार्ड नंबर 14 निवासी रंजीत यादव, रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी गौतम कुमार, तेतरिया किसनपुर गांव निवासी राजेश यादव, फरीदपुर गांव निवासी बटु यादव, तेतरिया किसनपुर गांव निवासी दिनेश यादव, रूपसा गांव निवासी आशीष कुमार तथा तारडीह गांव निवासी बमबम कुमार हैं। तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा तथा नौ जिदा कारतूस बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार संजय चौधरी के खिलाफ बाराहाट थाने में हत्याकांड तथा आर्म्स एक्ट, आशीष कुमार के खिलाफ रजौन थाने में मारपीट व छिनतई ; राजेश यादव के खिलाफ अमरपुर थाने में माइनिग एक्ट तथा आर्म्स एक्ट ; रंजीत यादव के खिलाफ अमरपुर थाने में विस्फोटक अधिनियम, मध् निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज थी, और ये चारों अपराधी टॉप टेन में शामिल अपराधी थे, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में राजेश यादव के घर जमा हुए थे। गठित टीम में दारोगा विक्की कुमार, दारोगा दीनानाथ राय, दारोगा खुर्शीद आलम, दारोगा जनार्दन सिह, रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिह समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ करते हुए आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *