बांका

डीएम एवं एसपी ने बेलहर के रांगा एवं कटोरिया के कोल्हासार पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का किया शुभारंभ

बांका,अंगभारत। डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर बेलहर प्रखंड के रांगा पंचायत एवं कटोरिया प्रखंड के कोल्हासार पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात बच्चियों द्बारा स्वागत गान गाया गया एवं डीएम व एसपी सहित सभी वरीय पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें स्वास्थ्य, आवास योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, सहकारिता एवं मत्स्य, पीएचईडी, बैंकिग आदि प्रमुख हैं। सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्बारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनसे आवेदन भी लिया जा रहा था। डीएम के निर्देशानुसार सभी आवेदनों का निष्पादन किया जाना है। कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं एवं युवा मौजूद थे। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बांका,जिला सहकारिता पदाधिकारी, बांका जिला उद्योग महाप्रबंधक, बांका एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी, बांका सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्बारा अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। डीएम ने महिलाओं की भागीदारी पर बात करते हुए कहा गया कि एक तरफ जहां जीविका के माध्यम से महिलाओं को रोजगार में मदद मिल रहा है, तो दूसरी तरफ सरकार ने महिलाओं की भागीदारी को भी बढ़ाया है। इसी का परिणाम है कि मुखिया, प्रमुख, जिला पार्षद महिलाएं भी बन रही है। बालिकाओं के लिए भी सरकार योजनाएं चला रही हैं। आपको मालूम होना चाहिए कि लड़कियां दसवीं पास कर जाती है तो उन्हें सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। 12वीं पास करने पर उससे ज्यादा और ग्रेजुएशन करने पर 12वीं से भी ज्यादा प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। तो आप यह समझिए कि सरकार यह कह रही है कि आप अपनी बच्ची को पढ़ाइए और सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे हैं तो निशुल्क पढ़ाइए, नौवीं क्लास में आपने अपनी बच्ची का दाखिला कराया है तो आपको पता होना चाहिए सरकार साइकिल के लिए भी राशि प्रदान करती है। सरकार चाहती है कि लड़कियां आगे बढ़े। सरकारी नौकरी पर बात करते हुए डीएम द्बारा बताया गया कि अगर आप बीपीएससी का प्रारंभिक परीक्षा निकाल लेते हैं तो सरकार द्बारा 5० हजार प्रदान किया जाता है और अगर आप यूपीएससी का प्रारंभिक परीक्षा निकाल लेते हैं तो सरकार द्बारा एक लाख प्रदान किया जाता है। उनके द्बारा बताया गया कि 2 नवंबर को नवनियुक्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र आरएमके मैदान बांका में प्रदान किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षकों में महिलाओं की अलग से भागीदारी सरकार द्बारा दी गई है। आप इस बात को समझिए कि आपको एक तरफ से जीविका से रोजगार में मदद मिल रहा है, आपको नौकरियों में भागीदारी दिया जा रहा है, साथ में बच्चियों को पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है। यह सारी चीजें सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कर रही है।कार्यक्रम के दौरान एक दिव्यांगजन ने अपनी समस्या से डीएम को अवगत कराया गया, जिसपर डीएम ने वहां उपस्थित चिकित्सक को दिव्यांग व्यक्ति का जांच कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कुछ अन्य आवेदकों द्बारा राशन कार्ड, नाली की समस्या एवं अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर जिला पदाधिकारी के पास आएं। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी द्बारा देखा गया, संबंधित पदाधिकारी को आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्बारा पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का भी उद्घाटन किया गया तथा पंचायत सरकार भवन परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *