बांका

डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

बांका,अंगभारत। समाहरणालय के सभागार में डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस दौरान रेफरल अस्पताल, कटोरिया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेलहर में संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व एएनसी जांच एवं टीकाकरण की कम उपलब्धि होने पर जिला स्तरीय टीम द्बारा उक्त संस्थान में कार्यशाला आयोजित कर स्थिति में सुधार कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संस्थान अन्तर्गत सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाले एएनएम एवं आशा के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कार्य मुक्त करने की अनुशंसा भेजने का निदेश दिया गया। मातृत्व मृत्यु में माह अक्टूबर, 2०23 में बांका, बाराहाट, धोरैया, कटोरिया एवं फुल्लीडूमर द्बारा शून्य तथा अमरपुर-2, बेलहर, बौंसी, रजौन, शंभूगंज एवं चांदन में ०1-०1 मातृत्व मृत्यु प्रतिवेदित किया गया। उक्त के संदर्भ में संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि क्षेत्र अन्तर्गत आशा एवं ए०एन०एम० के माध्यम से जांच कराये तथा इसकी समीक्षा सप्ताहिक बैठक में करना सुनिश्चित करें। शिशु मृत्यु में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धोरैया में शून्य प्रतिवेदित किया गया है। उक्त के संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, धोरैया को आशा के माध्यम से सर्वे कराने का निदेश दिया गया। अमरपुर एवं बांका में सबसे ज्यादा ०8 शिशु मृत्यु प्रतिवेदित किया गया है। इसपर जिला पदाधिकारी द्बारा खेद व्यक्त करते हुए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संबंधित शिशु मृत्यु एवं मातृ मृत्यु का पूर्ण करना तथा पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही स्वास्थ्य उपकेन्द्र में कार्यरत एएनएम को साप्ताहिक बैठक में विशेषज्ञ चिकित्सक,वरीय स्टाफ नर्स के देखरेख में कार्य परीक्षण कराना सुनिश्ति करें। संस्थागत प्रसव में रेफरल अस्पताल, कटोरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चांदन एवं रजौन का कम उपलब्धि पाया गया है। जिला पदाधिकारी, बांका द्बारा अंसतोष व्यक्त करते हुए उक्त के संदर्भ में संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विगत छ: माह में वैसे आशा जिनका संस्थान अन्तर्गत ०5 या ०5 से कम गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण हेतु लाया गया वैसे आशा से स्पष्टीकरण की मांग करें तथा प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, कटोरिया, चांदन एवं रजौन को निदेश दिया कि संस्थान अन्तर्गत उपलब्धि को बढ़ाने हेतु प्लान तैयार कर शनिवार संध्या तक जिला मुख्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उच्च जोखिम प्रसव वाले गर्भवती महिलाओं को बेहतर प्रसव सुविधा हेतु सदर अस्पताल, बाँका रेफर करने का निदेश दिया।सिजेरियन ऑपरेशन की समीक्षा के क्रम में रेफरल अस्पताल, अमरपुर का उपलब्धि काफी कम होने के संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अमरपुर से पृच्छा की गयी।
पृच्छा के क्रम में बताया गया कि संस्थान में पदस्थापित चिकित्सकों द्बारा व्यक्तिगत अभिरूचि नहीं लिया जा रहा है। उक्त के अलोक में जिला स्तर पर संबंधित संस्थान के स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सक से सम्पर्क स्थापित कर सिजेरियन ऑपरेशन को बढ़ाने का आवश्यक दिशा-निदेश दें। जिससे कि संस्थान में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हो सके। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में रेफरल अस्पताल, कटोरिया, बेलहर एवं चांदन की उपलब्धि काफी कम होने पर जिला पदाधिकारी, बांका ने आगामी माह में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि करने का निदेश दिया। एम्बुलेंस परिचालन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल लाने एवं अस्पताल से घर वापस पहुंचने में जिले की उपलब्धि काफी कम होने पर जिला पदाधिकारी, बांका द्बारा अंसतोष व्यक्त किया गया। उक्त के संदर्भ में 5० प्रतिशत कम होने पर संबंधित संस्थान द्बारा एम्बुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी से स्पष्टीकरण पूछने एवं विपत्र की राशि में कटौती का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *