डीएम की अध्यक्षता में हुई जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान
बांका,अंगभारत। डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यक्रम समाहरणालय के मिनी सभागार में अयाजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। डीएम ने बताया कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्व को समझे। सभी विभागों को अलग-अलग दायित्व दिया गया है। जितने भी जल संरक्षण से संबंधित विभाग है, उनका जल जीवन हरियाली अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है। डीएम ने आगे कहा कि सभी विभागों को अपना लक्ष्य पता होना चाहिए, जो इस साल के लिए आपके विभाग ने बांका जिला के लिए निर्धारित किया है। किसी विभाग के लिए पोखर का खुदाई, सौर ऊर्ज़ा से संबंधित लक्ष्य, हर खेत सिचाई से संबंधित लक्ष्य, सोखता निर्माण का कार्य एवं कुआं जीर्णोद्धार कार्य हो सकता है। डीएम ने कहा कि सभी विभाग अपना समेकित रिपोर्ट समय -समय जल जीवन हरियाली की वेबसाइट पर अपलोड करें। बैठक में एडीएम माधव संह, डीडीसी काशलेन्द्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।