बांका

डीएम के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

अंग भारत/फुल्लीडुमर (बांका)
फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत तेलिया पहाड़ पंचायत भवन के परिसर में बुधवार को डीएम अंशुल कुमार के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिह ने किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर जिलाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस कप्तान डॉ० सत्यप्रकाश, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य विश्वजीत दिपांकर, प्रमुख गौतम प्रकाश एवं मुखिया ने किया। मौके डीएम ने उक्त कार्यक्रम के उद्देश्य एवं आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई, शादी, शिशु जन्म आदि के लिए सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी दीं एवं परिणाम पर भी चर्चा की। कहा कि सरकार के प्रोत्साहन एवं आरक्षण से महिलाओं के उत्थान की गति काफी तेज हो गई है। सरकारी नौकरियों में महिलाएं लागातार आगे बढ़ रही है, जिससे युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने आगे जीविका दीदियों एवं सतत् जीविकोपार्जन लाभुकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का ही कमाल है कि दानें-दानें को मोहताज परिवार आज आत्मनिर्भर परिवार बन गया है। पुलिस कप्तान ने युवाओं को मोबाइल से परहेज करने एवं पढ़ने-लिखने में मन लगाने की अपील की। कहा प्रगति के लिए सबसे जरूरी है शांति। इसके लिए विकासोन्मुख होना होगा। सरकार नीति सबका विकास नीति से आज तक नक्सलियों की कमर टूटी है। सरकार की योजनाओं जुड़ने की अपील करते हुए महिलाओं को धन्यवाद दिया। कहा कि आज ये सभी विभागों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम है। इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। मौके पर प्रमुख, जिप सदस्य एवं मुखिया बिनय कुमार सिह ने भी जिलाधिकारी समेत पदाधिकारियों को कार्यक्रम में शरीक होने के लिए धन्यवाद दिया। इसके पूर्व जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिवीका जिला परियोजना प्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य ने अपने विभाग में संचालित योजनाओं की आमजनों को जानकारी दी। इसके पहले बीडीओ कृष्ण कुमार ने जिलाधिकारी, प्रभारी सीओ ईशा रंजन ने एसपी, प्रमुख ने डीएम एवं एसपी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए। छात्राओं के द्बारा बिहार गीत की प्रस्तुति तक डीएम एवं एसपी समेत सभी एक साथ खड़े रहे। डीएम ने स्थानीय सदस्यों की समस्याओं को गौर से सुना, और समाधान का भरोसा दिया। मौके पर अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं एससी टोला तेलिया मोड़ में नवसृजीत प्राथमिक विद्यालय चारदीवारी चौपाल जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया एवं हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मियों को अपने कर्तव्य के लिए रवाना भी किया। कार्यक्रम में पीओ राजीव कुमार, बीपीएम प्रभारी अमित कुमार, बीपीआरओ शशि कुमार सिह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी डॉ० संजीव कुमार सिह, एमओ नवीन कुमार, मुखिया चंदन कुमार, बनबारी तांती, प्रकाश यादव, देवेन्द्र यादव समेत सैकड़ों प्रखंड वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *