डीएम व एसपी ने पीबीएस कॉलेज में मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा
बांका,अंगभारत। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना 4 जून को होना है। पोस्टल बैलेट की गणना अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में किया जाएगा। वहीं ईवीएम मतपत्रों का मतगणना पीबीएस एवं केंद्रीय विद्यालय में किया जाएगा। डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश के द्बारा बुधवार को मतगणना तैयारियों का निरीक्षण किया गया। जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया गया। मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्बार पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश गया है कि वे मुख्य मार्ग से मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की अच्छी तरह से जांच करेंगे। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रतिबंधित सामग्री नहीं जा सके। मतगणना कक्ष के प्रवेश द्बार पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी द्बारा दोबारा जांच की जाएगी, ताकि मोबाईल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सहित कोई भी प्रतिबंधित सामग्री के साथ मतगणना कक्ष में प्रवेश न कर सके। मतगणना के दौरान मतगणना कर्मियों एवं सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। मतगणना समाप्ति के घोषणा के उपरांत ही सभी मतगणना कर्मी मतगणना स्थल से प्रस्थान करेंगे। भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है।