दुर्गा पूजा के उपलक्ष में नाच गान प्रतियोगिता का आयोजन
पीरपैंती/भागलपुर,अंगभारत। नवरात्रि के नौवे दिन मथुरापुर संथाली टोला गांव में दशाएं नाच गान का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है, वही इस वर्ष भी यह आयोजन धूम धाम से मनाया गया। जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। नाच में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 1०००० द्बितीय पुरस्कार 6००० तृतीय पुरस्कार 4००० एवं अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपया रखा गया था। जिसमें बिहार एवं झारखंड की अनेक टीमों ने भाग लिया जिसमें साहिबगंज जिले के चूनाखरी एवं माथाडीह के टीम में भारी टक्कर रही जिसमे चूनाखरी टीम ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया एवं उन्हें स्थानीय मुखिया मंतोष महाल्दार के द्बारा 1०००० की राशि प्रदान की गई। वहीं द्बितीय पुरस्कार माथाडीह ने हासिल किया जिन्हें पुरस्कार के तौर पर 6००० दिया गया,आयोजन में उपस्थित मुखिया ने बताया कि ऐसे आयोजनों से पारंपरिक लोकगीतों साथ ही हमारे देश की संस्कृति और कला में विकास होता है, वह मौके पर उपसरपंच युगल किशोर तांती, सरपंच सियाराम तांती, मंगल सोरेन, लखन हसदा, जितेंद्र, अवधेश, कारण मुर्मू,राजेश ताती,सहित अन्य लोग इस आयोजन में सम्मिलित थ्ो।