भागलपुर

धूमधाम से मनाया गया एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस

भागलपुर, (हि.स.)। जिले के कहलगांव स्थित सुपर थर्मल पावर स्टेशन में मंगलवार को एनटीपीसी लिमिटेड का 49वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। नारायण प्रकाश शहर परियोजना प्रमुख ने प्रशासनिक भवन परिसर में एनटीपीसी ध्वज फहराते हुए उपस्थित कर्मचारियों को स्थापना दिवस की बधाई दी।
परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी की स्थापना ०7 नवम्बर 1975 को राष्ट्र को निर्बाध और सुनिश्चित बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हुई थी। आज एनटीपीसी विगत 49 वर्षों में अधिक सशक्त हुई है। यह विद्युत क्षेत्र में वैश्विक रूप से बिजली उत्पादन व्यवसाय की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उपस्थिति के साथ खुद को प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में स्थापित किया है, जो टीम एनटीपीसी के सदस्यों की प्रतिबद्धता, समर्पण, सक्षमता और सृजनात्मकता के कारण ही संभव हो पाया है। हमने अपनी उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण- हितैसी अक्षय ऊर्ज़ा के क्षेत्र में प्रगति के लिए महत्वपूर्ण पहल की है, जो भविष्य में निरंतर सफलता सुनिश्चित करेगी। परियोजना प्रमुख ने कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद,श एनटीपीसी के विकास की गति काफी तेजी से आगे बढ़ रही है, जो मुझे आपको आश्वस्त करने में सक्षम बनाती है कि वैश्विक और राष्ट्रीय व्यापार क्षितिज पर उभरने वाले मुद्दों के बावजूद कंपनी बढ़ती रहेगी और समृद्ध होगी। उन्होंने बताया कि आज एनटीपीसी लिमिटेड की कुल संस्थापित क्षमता संयुक्त उद्यम सहित 73,874 मेगावॉट के साथ विश्व की सबसे बड़ी और सर्वोत्तम विद्युत उत्पादक कंपनी बनने की ओर अग्रसर है। कंपनी ने वर्ष 2०32 तक 13० गीगावॉट की स्थापित विद्युत् क्षमता उत्पादन करने का लक्ष्य स्थापित किया है। इसके पूर्व एनटीपीसी ध्वजारोहण के साथ ही सभी एनटीपीसी कर्मियों ने नैगमिक गीत ‘अंधकार की घोर निशा में ज्योति किरण बनकर हम छाये सुस्वर गाया। बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मियों, ने अपने संस्थान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एनटीपीसी लिमिटेड को ‘भारत की शक्ति बनाने के लिए संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में अपने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2० कर्मियों को बीयूएच अचीवर एवं एक कर्मी को मानवीयता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रशासनिक भवन स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोसे प्रेक्षागृह में गुरदीप सिह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड ने विडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी एनटीपीसी कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अजय शर्मा महाप्रबंधक ओ।एम, बी राजेंद्र कुमार महाप्रबंधक प्रचालन, राजेश गुप्ता महाप्रबंधक एस डाइक मेनेजमेंट, राकेश चौहान महाप्रबंधक एफ़जीडी, दीपक कुमार गुप्ता महाप्रबंधक टीएडी, हफिज़ुर रहमान मलिक महाप्रबंधक एफएम, प्रभात रंजन बारीक महाप्रबंधकगण मैंटेनेंस, एन डी आनंद सीनियर कमांडेंट सीआईएसएफ़, डॉ? सुष्मिता सिह, सीएमओ जीवन ज्योति अस्पताल, सौरव शर्मा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन सहित सभी विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *