बांका

निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

अंग भारत/रजौन (बांका) जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सोमवार को पदाधिकारियों के साथ बिहार का पहला निर्माणाधीन स्मार्ट विलेज बाबरचक का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट विलेज में चल रहे कार्य स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने को कहा। मौके पर संबंधित पदाधिकारीयों से स्मार्ट विलेज को लेकर फीडबैक लेते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में रूरलमार्ट व हाट परिसर की जगह चेंज करने का निर्देश दिया गया। नाला और शौचालय के लिए सोख्ता भवन निर्माण करने के लिए निर्देशित, ग्रे वॉटर, सोख्ता, नाला, सीवेज वाटर, रूरल मार्ट, बिजली, वॉटर पाइपलाइन, जलमिनार, आंगनबाड़ी, विद्यालय, हाट, सड़क कार्य होने वाले आदि योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बात करते हुए उपस्थित पदाधिकारीयों से कार्य के बारे में जानकारी लेते हुए विभिन्न बिदुओं पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। मालूम हो कि नवादा थाना स्थित बाबरचक गांव में बन रहे बिहार का पहला स्मार्ट विलेज में यहां इलाज करने के लिए अस्पताल से लेकर हर तरह की मूलभूत सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त स्मार्ट विलेज में आधुनिक सुविधा से इस स्मार्ट विलेज में 162 भूमिहीन परिवार एक साथ गुजर-बसर करेंगे। जिसमें आधी लोगों को प्रथम क़िस्त की राशि प्राप्त हो चुका है। इस अवसर पर डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, मो० तौसीफ, सीओ मो० मोइनुद्दीन, बीडीओ राजकुमार पंडित, बीपीआरओ दीपशिखा, एमओ मनजीत महेश्वरी, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिह, पीओ अमित कुमार, सीडीपीओ फिरदौस शेख, नवादा थानध्यक्ष दीपक पासवान, आवास पर्यवेक्षक रविद्र कुमार, जिला परिषद सुमन पासवान, पूर्व मुखिया दयाशंकर सिह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *