पथरा गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
अंग भारत/बाराहाट (बांका) प्रखंड अंतर्गत पथरा पंचायत के पथरा गांव में मंगलवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बांका एसडीओ अरूण कुमार सिह, जिला परिषद उपाअध्यक्ष नीलम सिह, बीडीओ राकेश कुमार व पथरा पंचायत के मुखिया अंजना देवी के द्बारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में एसडीओ सहित प्रखंड के समस्त पदाधिकारी एक साथ मौजूद रहे। वहां की जनता के साथ सीधा संवाद कर समस्याओं को सुना। इस बाबत बात करते हुए एसडीओ ने कहा कि आम आदमी से जुड़ने और उनकी समस्याओं को समझने तथा उससे दूर करने के लिए बहुत ही उपयोगी माध्यम जन संवाद बन रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से जनता का अपने अधिकारियों के साथ सीधा संवाद होता है। इसके माध्यम से सरकार द्बारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी आम जन को आसानी से पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। आप अपनी शिकायतों को प्रखंड के अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर जानकारी दे सकते हैं। सरकार के द्बारा प्रखंड के सभी पंचायतों में लोगों को शत प्रतिशत लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री सात निशचय योजना के तहत् हर घर नल का जल, नली-गली, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शौचालय निर्माण योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान निधी योजना, सहित अन्य सरकारी योजनाओं को धरातल पर सफल किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागो के स्टॉल भी लगाए गए थे। जनसंवाद कार्यक्रम के मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी जावेद कमाल, प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी खुशबू कुमारी, प्रखंड ग्रामीण आवास प्रेयवक्षक कुमार वैभव विकास सहित पथरा पंचायत के विकास मित्र महावीर दास, बभनगामा पंचायत के विकास मित्र सुभाष दास सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।