भागलपुर

पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भ्ोदन, पांच अभि युक्त गिरफ्तार

भागलपुर, (हि.स.)। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि खरीक थाना क्षेत्र से पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी ने बताया कि बीते 25 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनेश शर्मा पिता तेजनारायण शर्मा साकिन सुरहा के घर में कुछ लोगों द्बारा अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्बारा सुरहा स्थित दिनेश शर्मा के घर छापामारी के क्रम में घर के अन्दर बने एक कमरा से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। कमरा की तलाशी लेने पर एक लोडेड पिस्टल, भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद हुआ।इस दौरान पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में खरीक थाना मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास होने की सूचना है। जिसका पता लगाया जा रहा है। छापामारी के दौरान पुलिस ने, लोडेड देशी पिस्टल ०1, कारतूस ०2, अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का बॉडी 2० पीस, अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का सलाईड 19 पीस, अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का बैरल 11 पीस, अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल का पीठ बल्ला 2० पीस, बड़ा लेथ मशीन मोटर लगा ०1, ड्रील मशीन मोटर लगा ०3, औजार पर शन चढ़ाने वाला मशीन, भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण और एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों मो शाबीर, मो युसुफ, मो शाहंशाह, मो अब्दुल्ला और मो इम्तियाज शामिल हैं। एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, सुबेदार पासवान, थानाध्यक्षखरीक, पुलिस अवर निरीक्षक, अजय यादव, पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रकाश आर्य और सशस्त्र बल खरीक थाना शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *