प्रभाारी मंत्री ने अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का किया वितरण
अंगभरत , बांका ।
बिहार लोक सेवा आयोग द्बारा घोषित परीक्षाफल के आलोक में विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण गुरुवार के दिन आरएमके उच्च विद्यालय, बांका मैदान में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। मुख्य अतिथि सह प्रभारी मंत्री शाहनवाज, बेलहर विधायक मनोज यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी के साथ-साथ जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०सत्यप्रकाश द्बारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम डीएम द्बारा मुख्य अतिथि शाहनवाज को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके साथ-साथ एसपी द्बारा विधायक भूदेव चौधरी एवं अपर समाहर्ता माधव कुमार सिह द्बारा विधायक मनोज यादव को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एसएस बालिका उच्च विद्यालय की बालिकाओं द्बारा स्वागत गान गाया गया। इसके बाद बिहार गान का प्रस्तुतीकरण किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाइव कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि शाहनवाज द्बारा विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। तत्पश्चात बेलहर विधायक, धोरैया विधायक एवं जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्बारा विद्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि के रूप में शाहनवाज एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्बारा नियुक्ति पत्र की पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता माधव कुमार सिह, अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिह, सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधिगण, भारी संख्या में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विद्यालय अध्यापकों के अलावा उनके परिजन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।