प्रमंडलीय आयुक्त ने किया जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ
अंगभारत/बांका। आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल संजय कुमार सिह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्यप्रकाश द्बारा सोमवार को संयुक्त रूप से बौंसी प्रखंड के ग्राम पंचायत असनाहा में दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम ने आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल, को पौधा एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, पुरुष एवं युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी द्बारा अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गईं। सभी स्टॉल पर ग्रामीणों द्बारा संबंधित विभाग की जानकारी प्राप्त की जा रही थी। सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी स्टॉल पर आने वाले ग्रामीणों को दे रहे थे तथा ग्रामीणों द्बारा उनकी समस्याओं तथा आवेदनों से स्टॉल पर मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जिसमें स्वास्थ्य, आवास योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, पेंशन योजना, उत्पाद विभाग, सहकारिता एवं मत्स्य, पीएचईडी, बैंकिग आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के अनुसार सभी ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनसे फीडबैक भी लिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी डॉ० सत्यप्रकाश, अपर समाहर्ता माधव कुमार सिह, उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार,सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्बारा भी सरकार द्बारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गईं। अंत में आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल संजय कुमार सिह द्बारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। उनके द्बारा स्टालों पर पड़े आवेदनों का भी जायजा लिया गया। आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल संजय कुमार सिह द्बारा आईसीडीएस विभाग द्बारा संचालित अन्नप्राशन योजना के तहत बच्चे को मीठा भात खिलाया गया तथा गोद भराई की रस्म भी अदा की गई।