प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया में बीपीएससी द्बारा चयनित शिक्षकों का ओरिएंटेशन प्रशिक्षण
भागलपुर, अंग भारत। जगदीशपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया में बीपीएससी द्बारा चयनित शिक्षकों का ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षुओं ने अपने शिक्षकों को सम्मानित कर बताया। कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया। जिसमें उपस्थित तमाम व्याख्याता प्रशिक्षकों द्बारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया उसके बाद प्रशिक्षित शिक्षकों ने अंग वस्त्र एवं डायरी आदि देकर शिक्षकों का सम्मान किया इस अवसर पर शिक्षकों ने जहां तमाम प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दिया, वहीं बीपीएससी द्बारा चयनित शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार रखे और उम्मीद जताई कि जितने तकनीक का ज्ञान उन्हें यहां प्रदान किया गया इससे वह अपने शिक्षण कार्य को कुशलता पूर्वक कर पाने में अधिक सफल होंगे। बताते चलें कि प्रशिक्षण के आरंभ में वर्तमान में नियोजित शिक्षक भी प्रशिक्षण ले रहे थे लेकिन उन लोगों को वापस अपने मूल विद्यालय भेज दिया गया और बीपीएससी द्बारा नवनियुक्त फ्रेशर शिक्षक को प्रशिक्षण के संदर्भ में ओरिएंटल ओरियंटेशन कोर्स कराया गया। 2० अक्टूबर से चलाए गए प्रशिक्षण 1 अक्टूबर को समाप्त हो गया। वही राज्य भर के शिक्षकों के साथ-साथ 2 नवंबर को यहां के सारे चयनित शिक्षक सैंडीस कंपाउंड भागलपुर में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य नीरज कुमार , व्याख्याता नन्दकिशोर कुमार, लाल सत्यपाल, बबीता कुमारी, मिनाक्षी कुमारी, निमित कुमारी, शेखर सुमन, श्वेता कुमारी, पवन कुमार, कुंदन कुमार, आदि मौजूद थे। प्रशिक्षुओं शिक्षकों में सत्यम कुमार, अभिषेक भारती, बाल किशोर, रवि कुमार, अनिल राज, शालु, सोनम सुप्रिया, आदि प्रशिक्षण ले रहे थे।