बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर समाहरणालय के मुख्य गेट पर दिया धरना, विभागीय काम-काज रहा ठप
बांका,अंगभारत। बिहार राज्य डाटा इंट्री ऑपरेटर सह कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई के तत्वावधान में दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के दौरान मंगलवार को समाहरणालय समीप मुख्य द्बार पर धरना प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष सुमित रंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत सैकड़ों डाटा इंट्री ऑपरेटर सम्मिलित होकर शांतिपूर्ण ढंग से सेवा समायोजन को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए संघ अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह चट्टानी एकता बनाकर चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार रहें, जबतक सरकार हमारी एक सूत्री मांग सेवा शर्त नियमावली लागू नहीं करती है, तबतक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सभी ऑपरेटरों से हड़ताल अवधि में कार्यालय कार्य न करने और संघ को समर्थन देने की अपील की। उपाध्यक्ष ने कहा कि 2० हजार से अधिक डाटा ऑपरेटर विभिन्न विभागों में कार्यरत है। सरकारी कर्मियों के साथ कंधा मिलाकर काम करने के बावजूद सरकारी सुविधा से वंचित है। हमारी सेवा में स्थायित्व नहीं है, सरकार में हम सभी को उपेक्षित कर रही है। जीएसटी और टैक्स के नाम पर भारी राशि कटौती कर ली जाती है। वेतन भुगतान की ऐसी जटिल प्रक्रिया है कि होली, दीपावली सहित महत्वपूर्ण पर्व त्योहार में पेमेंट नहीं मिल पाता है। सरकार से हमारी मांग है कि वह हमें विभाग से समायोजित कर दे, ताकि वेतनमान के साथ वेतन मिलने में सुविधा मिले। इस दौरान सेवा समायोजन को लेकर जमकर नारे भी लगाये गये। सभी ऑपरेटर बैनर-पोस्टर के साथ अपनी मांग को उठाते हुए नजर आए। वहीं इसी प्रकार बुधवार को भी सभी ऑपरेटरों को उपस्थिति दर्ज कराकर मांग को समर्थन देने की अपील की गयी। हड़ताल के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के नाम डीएम को सेवा समायोजन के लिए मांग पत्र सौंपने की भी सहमति बनी। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुमन सौरभ और जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा ने धरना को समर्थन देते हुए सरकार से सेवा समायोजन की मांग की। इस मौके पर चिक्कू चंद्रवंशी, बिट्टू कुमार, राहुल सिह, राज रंजन झा, पवन कुमार, सूरज कुमार, प्रियवत कुमार, राहुल सिह, प्रियंका कुमारी, जितेंद्र विश्वकर्मा, ब्रजनंदन सिह, अमन कुमार, अभिषेक आनंद, आशीष कुमार पासवान, ब्रजेश कुमार, शिव शंकर रंजन, मुकेश कुमार, अमरेश कुमार, प्रकाश कुमार वर्णवाल, संतोष कुमार साह, विकास कुमार सहित अन्य सदस्य प्रमुख रुप से मौजूद थे।