बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ सुनी प्रधान मंत्री के मन की बात
बांका,अंगभारत। रविवार को बांका नगर के बूथ संख्या – 36/ 37 पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बिहार सरकार के पुर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने भाजपा नगर अध्यक्ष बिकास चौरसिया एवं कार्यकर्ताओ के साथ सुना । मन की बात कार्यक्रम के संदर्भ में पुर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक ने कहा की नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए देश के विविधताओं और योग्यता से आमजनों को अवगत कराया है । मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन को खपाने वाले विभूतियों जैसे को याद करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की । पुर्व मंत्री ने रामनारायण मंडल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में पिछले कुछ दिनों में खादी की बिक्री उल्लेखनीय वृद्धि पर ध्यान आकर्षित किया ताकि आत्म निर्भर भारत के अपने को साकार करने के संकल्प में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वोकल फॉर लोकल पहल का आमजनों का समर्थन मिल सके । पुर्व मंत्री ने कहा की मन की बात कार्यक्रम के जरिए युवा केंद्रित संगठन Mड्ढ भारत अभियान के बारे में बात की और युवाओं को देश के उत्पाद को खरीदने की अपील की। रामनारायण मंडल ने मन की बात की सहराना करते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनों में अनेक देश भक्त विभूति की जैसे सरदार बल्लभ भाई पटेल , भगवान विरसा मुंडा की जयंती का जिक्र कर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण रखने का भी संदेश दिया है । उन्होंने कहा कि मन की बात के जरिए नरेंद्र मोदी ने देश युवा खिलाड़ियों ने पैरा एशियन गेम्स और स्पेशल ओलंपिक में पदक जीत कर विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाने की बात कही जिससे देश की युवाओं को खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी । पुर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा की भक्ति रस के महान विभूतियों में एक मीरा बाई के बारे मोदी ने अपने श्रद्धा को व्यक्त किया। नरेंद्र मोदी ने जनजाति समाज के भगवान विरसा मुंडा की भारत के लिए दिए गए योगदान से भी जनमानस को अवगत कराया । आगे पुर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा की देश में प्रधान मंत्री के मन की बात की कार्यक्रम से करोड़ो लोगो को प्रेरणा मिलता है। इस कार्यक्रम में पुर्व मंत्री के साथ नगर भाजपा अध्यक्ष बिकास चौरसिया , पुर्व जिला अध्यक्ष महेश गुप्ता, भाजपा महामंत्री मन मोहन दास, उपाध्यक्ष रेखा बर्मा , बालकिशोर घोष, आई टी शेल संजोजक अतुल सिह, जिला मीडिया प्रभारी उज्ज्वल कुमार सिन्हा, राहुल गुप्ता, कुणाल झा, मोना गुप्ता, अजय सिह, टिकू छलिया, प्रमोद ठाकुर, राजीव कुमार, राजेश रजक, नारद दास सहित दर्जनों उपस्थित थ्ो ।