बीच सड़क पर सब्जी दुकान लगने से जाम की समस्या उत्पन्न
अंग भारत/कटोरिया (बांका)
कटोरिया बाजार के चौराहे पर बीच सड़क पर सब्जी की दुकान लगने से बराबर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे कटोरिया-देवघर, कटोरिया-बेलहर एवं कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग में जाम होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बराबर इस जाम की समस्या एवं बीच सड़क पर मकान का पानी बहने की समस्या को लेकर कोई पहल नहीं किया जा रहा है। अधिकारी, समाज सेवी एवं जनप्रतिनिधियों को इससे कोई लेना देना नहीं है। मुख्य चौराहे पर सब्जी की दुकान लगने से कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। देवघर से बांका की ओर जाने वाले ट्रक मोड़ने के दौरान सब्जी की दुकान तक हमेशा स्पर्श करता है। बावजूद दुकानदार अपना सब्जी बेचने में व्यस्त रहते हैं। कटोरिया बाजार अब नगर पंचायत होने से लोगों में यातायात की सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी ; परंतु देवघर रोड, बेलहर रोड और बांका रोड जाम की समस्या से वाहन चालकों में डर बना रहता है ; क्योंकि बीच सड़क के दोनों किनारे नाला तक दुकानदारी एवं दो पहिया गाड़ी से अतिक्रमण होते रहता है। स्थानीय लोग जाम की समस्या के निदान के लिए गुहार लगा रहे हैं।
कहते हैं पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता-
आए दिन कटोरिया बाजार में जाम लगा रहता है ; क्योंकि कोलकाता-रांची भाया देवघर- कटोरिया होते भागलपुर, सुलतानगंज, मुंगेर, खगड़िया, पूर्णिया तक बस एवं ट्रक चलते रहता है। आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होते रहता है। किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं रहता है; जबकि नगर पंचायत होने से जाम को देखते हुए चौंक पर ट्रैफिक की व्यवस्था होनी चाहिए।
क्या कहते हैं रविद्र कुमार उर्फ टिकू बरनवाल-
हीरो बाइक शोरूम के प्रोपराइटर रविद्र कुमार उर्फ टिकू बरनवाल का कहना है कि कटोरिया बाजार में दिन-प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसका एक ही कारण है कि बीच सड़क पर टोटो, ऑटो रिक्शा, बाइक, फल दुकान, सब्जी दुकान, बक्सा दुकान होने से बराबर जाम रहता है। उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने का बात कही।