भागलपुर पुलिस ने गोलीबारी की घटना में 5 लोगों को किया गिरफ्तार
भागलपुर, अंग भारत। गुरुवार को भागलपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस ने गोलीबारी की घटना में ०5 लोग को किया गिरफ्तार।बीते बुधवार को विक्रमशीला पुल के निचे गंगा नदी के दियारा क्षेत्र में गोली-बारी होने की सूचना प्राप्त हुई थी।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, नगर के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर के निगरानी में बरारी थाना, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना, नाथनगर थाना, सी०आई०ए०टी०-1 तथा वज्रा-ए० की संयुक्त विशेष टीम बनाकर दियारा क्षेत्र भेजा गया था।उक्त गठित टीम द्बारा नवगछिया के परबत्त्ता थाना एवं राघोपुर थाना के सहयोग से आस-पास के सम्पूर्ण दियारा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था एवं एरिया डोमिनेशन के दृष्टिकोण से छापामारी एवं सर्च अभियान चलाया गया।गोलीबारी की घटना के पिछे खेती करने के एवज में रंगदारी मांगने की बात प्रकाश में आई तथा घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान जब्त प्रदर्श के आलोक में औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना द्बारा सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया। तत्पश्चात उपरोक्त गठित टीम द्बारा नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परबत्ता थाना, गोपालपुर थाना एवं ईस्माइलपुर थाना के सहयोग से रात्रि में छापामारी कर नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र से ०5 लोगों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सी०आई०ए०टी० टीम, वज्रा टीम एवं विभिन्न थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।वही गिरफ्तारी में सूरज मंडल पिता जर्नादन मंडल,सत्तन मंडल,जयराम मंडल, पिता स्व० गुरूदेव मंडल , मनीष कुमार, हरिसुमन कुमार पिता रामजी मंडल, सभी बड़ी अलालपुर, थाना-परबत्ता के रहने वाले है।