भारतीय किसान संघ ने कृषक हुंकार के तहत 13 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
अंग भारत/रजौन (बांका)
प्रखंड कार्यालय के सामने सोमवार को भारतीय किसान संघ ने कृषक हुंकार के तहत 13 सूत्री मांगों को ले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद सिह के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें नेचर ऑफ लैण्ड यथा गैरमजरूआ मालिक एवं बकास्त भूमि जिसका पूर्व में लगान निर्धारण करने के पश्चात रैयती अधिकार प्रदान किया गया है, वैसे जमीनों को भी रैयती अधिकार से वंचित किया जा रहा है जो अमान्य और गैरकानुनी है। परिर्माजन पोर्टल के द्बारा आम कृषको को अभिलेख में सुधार के बजाय उसमें जानबुझ कर बंद कर दिया गया, जिससे कृषक जन परेशान हो रहे है। कई जिलो में सर्वे का कार्य बिहार सरकार के द्बारा चलाए जा रहे है। सर्वेयर के पास किसानों द्बारा उपलब्ध कराए जा रहे दस्तावेज को अमान्य और अपर्याप्त बता रहे हैं, और इसी नाम पर बड़े पैमाने पर किसानों से ठगी एवं वसूली की जा रही है। इससे किसान परेशान है। कृषि कार्य हेतु हर क्षेत्र में कृषि फिटर को पूर्ण करते हुए चालू किया जाए, हर खेत को सिचाई की सुविधा प्रदान की जाए, कृषि उत्पाद को न्यूनतम समर्थित मूल्य पर खरीद करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, फसल बीमा योजना का लाभ प्रत्येक कृषक को उपलब्ध कराया जाए, महिलाओं द्बारा घरेलु कृषि उत्पाद के बिक्री की व्यवस्था की जाए, जंगली जानवरो से कृषि फसलों को सुरक्षा प्रदान की जाए आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया। मौके पर धरना में प्रखंड क्षेत्र के किसान संघ के अधिकारी एवं स्थानीय किसान उपस्थित थे।