मंदार महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों से अतिथि का जीता दिल
अंग भारत/शंभूगंज (बांका) मंदार महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन एसकेएम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्बारा देशभक्ति क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी गई। निकिता एवं पंकज राय ने भरे मंच पर ‘कौन है वो कहां से आया है’ गानों की प्रस्तुति देकर लोगों को दिल जीत लिया। हजारों के तादाद में अतिथि पहुंचे। लोग इस गानों को सुनकर काफी खुश हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नृत्य शिक्षक ब्रजकिशोर के अगुवाई में छात्र-छात्राओं ने भरे मंच में अपना परफॉर्मेंस दिखाया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी। आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष मंदार महोत्सव की कार्यक्रम आयोजित की जाती है, जिसमें जिला प्रशासन के तरफ से कई स्कूली छात्र-छात्राओं को अपना परफॉर्मेंस दिखाने का मौका दिया जाता है। वर्ष 2०24 में तीन दिवसीय मंदार महोत्सव कार्यक्रम में एसकेएम पब्लिक स्कूल ने भी हिस्सा लिया, जहां पर दर्जनों छात्र-छात्रों ने अपना टैलेंट को भरे मंच से दिखाए टैलेंट को देख लोगों ने काफी सहारा। कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रशासन के तरफ से रविवार को ही कर दी गई थी। मंदार महोत्सव के दूसरे दिन छात्रों के द्बारा देशभक्ति और क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी गईं।