रामनरेश राम की 13 वीं बरसी पर आरा में भाकपा-माले ने मनाया संकल्प दिवस
आरा, अंग भारत। भाकपा-माले के वरिष्ठ पूर्व विधायक दल के नेता रामनरेश राम के निधन की 13 वीं बरसी पर भाकपा-माले नगर कमेटी की ओर से क्रांति पार्क पूर्वी नवादा आरा में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर भाकपा-माले नेताओ ने कहा कि रामनरेश राम भोजपुर में सामंतवाद विरोधी आंदोलन के शिल्पकार थे। उनके नेतृत्व में गरीबों ने सामाजिक मर्यादा राजनीतिक हैसियत बनाने का सपना देखा और उस सपने का नेतृत्व अपने पूरे जीवन में रामनरेश राम करते रहे। जब भोजपुर में गरीबों को खाट पर बैठने का अधिकार नहीं था,वोट देने का भी अधिकार नहीं था, मजदूरी मांगने का नहीं था उस संकट के दौर में रामनरेश राम गरीबों के आंखों की तारा की में उभरे और उनकी लड़ाई का नेतृत्व किया। आज यह लड़ाई पूरे देश में चिगारी की तरह फैल गई। रामनरेश राम विधायक बनने के बाद एक सच्चे जनप्रतिनि के रूप में कार्य करते हुए उच्च दर्जे का इमानदार जनप्रतिनिधि होने का मिशाल पेश किए। उन्होंने आगे कहा कि आज उनकी पार्टी देश में क्रांतिकारी कम्युनिस्ट पार्टी के रूप में भाकपा-माले को देश में स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाई और आज यह पार्टी फासीवाद के खिलाफ संघर्ष में अग्रिम मोर्चे पर है। आज देश में फासीवाद जो चरम पर है देश के संविधान,लोकतंत्र और रोजी रोटी को खत्म करने की पूरी कोशिश हो रही है ऐसे वक्त में रामनरेश राम होते तो इस संघर्ष का नेतृत्व करते। इसलिए उनके संघर्ष को बढ़ाते हुए फासीवाद के खिलाफ एक निर्णायक आंदोलन की सख्त जरूरत है जो हमारी पार्टी के नेतृत्व में चल रही है इसलिए उनके आंदोलन को आगे बढ़ाना ही रामनरेश राम की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संकल्प दिवस कार्यक्रम का संचालन भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। कार्यक्रम में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा, सुधीर कुमार सिह, क्यामुद्दीन अंसारी, शब्बीर कुमार पार्टी जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम, गोपाल प्रसाद, संगीता सिह,दीना जी,पप्पू कुमार राम, विकास कुमार,अभय कुशवाहा, अमीत, बंटी, नगर कमेटी सदस्य राजेंद्र यादव, बबलू गुप्ता, रौशन कुशवाहा, संतविलास राम, धीरेंद्र आर्यन समेत अन्य मौजूद थे।