शंभुगंज में राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट ने किया प्रदर्शन व धरना
शंभूगंज/बांका,अंगभारत। बीआरसी शंभुगंज परिसर के समिप राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट के बेनर तले फ्रंट के इकाई शंभुगंज के द्बारा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह बिहार प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के अध्यक्षता में शंभुगंज के रसोईया ने अपनी 1० सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रभारी उमाशंकर प्रसाद के नेतृत्व मे प्रखंड के सभी रसोइया के साथ ब्लोक गेट के पास धरना-प्रदर्शन किया गया जिसमे फ्रंट के धरना-प्रदर्शन में न्यूनतम मजदूरी बारह हजार रुपए प्रत्येक माह मानदेय लागू करने, मानदेय भुगतान प्रत्येक माह करने, मनमाने ढंग से हटाए गए रसोईया विधालय में पुन: उसी विधालय में रखने एवं एनजीओ से मुक्ति करने सहित अन्य मांगों पर चर्चा किया गया। वही नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में बांका में डीएम का घेराव करने एवं मार्च 2०25 में मुख्यमंत्री का घेराव करने सहित अन्य बिदुओं पर चर्चा किया गया। इस मौके पर पप्पू कुमार, जनार्दन मंडल, शीला देवी, उमाकांत पाण्डेय, किरण देवी, फूलो देवी, प्रमिला देवी, सावित्री देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।