बांका

शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

अंग भारत/धोरैया (बांका)
बता दे की पर्व आते ही बिहार में शराब की डिमांड काफी बढ़ जाती है, और इसी डिमांड को पूरा करने के लिए शराब माफिया बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में देसी और विदेशी शराब की खेप खपाने मे लगे हुए हैं। शराब माफिया ऑटो, मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल भी शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं। खासकर धोरैया प्रखंड पड़ोसी राज्य झारखंड के सीमावर्ती इलाके में अवस्थित रहने के कारण शराब माफिया आसानी से शराब के काले धंधे को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि शराब माफिया के विरुद्ध पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी मे रविवार की देर रात धनकुंड थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर शराब पकड़ने गई धनकुंड पुलिस पर दर्जनों शराब माफियाओं ने ईट-पत्थर एवं लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, और दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए। सूचना के बाद सन्हौला एवं धनकुंड थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर पांच उपद्रवियों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। पुलिस पर हमला एवं सरकारी पुलिस गस्ती वाहन क्षतिग्रस्त कर देने के आरोप में सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया। घटना को लेकर धनकुंड थाना में पदस्थापित एसआई सुजीत कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष मंटू कुमार के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर शराब पकड़ने थाना क्षेत्र के अठपहरा के पास वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक ऑटो को जब्त कर ऑटो में बने तहखाने से 1०5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। हालांकि ऑटो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इसके बाद ऑटो मे लदे शराब और वाहन को लेकर थाना आने के क्रम में उक्त जगह लगभग 3० से 4० लोगों ने ईट-पत्थर एवं लाठी-डंडे से अचानक पुलिस वाहन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पुलिस वाहन बीआर०1 एचएफ6992 क्षतिग्रस्त हो गया। इस हमले में सिपाही रमेश प्रसाद राय और धनंजय कुमार शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पश्चात धनकुंड थाना प्रभारी मंटू कुमार एवं सन्हौला थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में पुलिस ने खदेड़ कर पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू मंसूरी 14 वर्ष, इब्राहिम मंसूरी 55 वर्ष, शब्बीर मंसूरी 19 वर्ष, प्रेमजीत कुमार 17 वर्ष, शेखर शर्मा 25 वर्ष को गिरफ्तार कर उक्त मामले में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपि सिल्क सिटी भागलपुर जिला अंतर्गत सन्हौला थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं 15 नामजद और 15 से 2० अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस कार्य में बाधा डालने, पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट तथा सरकारी वाहन को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में केस दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। उक्त लोगों के हमले में दो सिपाही जख्मी हुए है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक और मलिक के विरुद्ध अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय करने के आरोप में मद निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *