सड़क दुर्घटना में एक की मौत, शिक्षिका घायल
अंग भारत/पंजवारा (बांका) पंजवारा गोड्डा मुख्य मार्ग पर सीमावर्ती गोड्डा जिला के भारतीकित्ता के पास तेज रफ्तार बोलोरो दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं बोलोरो के चपेट में आने से स्कूटी सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांका की तरफ से एक बोलेरो बारात से वापस गोड्डा की ओर जा रही थी। इसी दौरान भारतीकित्ता के पास उसका टायर अचानक से ब्लास्ट कर गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई एवं इस दौरान चपेट में आने से विद्यालय जा रही स्कूटी सवार महिला शिक्षिका भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला शिक्षिका शिल्पी कुमारी गोड्डा जिला के हरीपुर की रहने वाली है एवं वह बांका प्रखंड के एनपीएस जवारीपुर में बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। घायल शिक्षिका एवं बोलोरो सवार सभी लोगों को अस्पताल हेतु सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया गया। जहां ईलाज के क्रम में गोड्डा जिला के सोनारचक निवासी दिलीप भगत की मौत हो गई एवं घायल शिक्षिका की नाजुक स्थिति देखते हुए उसकी बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर कर दिया गया।