सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत
धोरैया/बांका अंगभारत । पंजवारा- धोरैया स्टेट हाईवे पर बेलगाम वाहनों के रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है यही वजह है कि काली सड़के आए दिन इंसान के खूनो से लाल हो रही है। लेकिन परिवाहन विभाग द्बारा तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की दिशा में की जा रही पहल हवा हवाई दिखाई दे रही है। जिससे सड़क हादसा में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इसी कड़ी में बुधवार को पंजवारा- धोरैया स्टेट हाईवे पर चलना मोड़ पुल के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार एक शिक्षिका को रौंद दिया जिससे शिक्षिका की मौत मौके पर ही हो गई। सड़क हादसे में मौत हुई शिक्षिका की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के नीमा निवासी प्रियतम प्रिया वादिनी के रुप में की गई है। शिक्षिका मध्य विद्यालय अहीरों में प्रतिनियुक्ति थी जो प्रतिदिन की भांति निर्धारित समय पर विद्यालय का कार्य समाप्त करने के उपरांत स्कूटी पर सवार होकर वो अपने घर जा रही थी। हादसा इतनी भयावह थी की हेलमेट पहने के बाद भी शिक्षिका की मौत मौके पर ही हो गई। घटना पर पहुंची धोरैया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शिक्षिका के पति गंगाधर चौधरी भी भागलपुर जिला के शहाबगंज प्रखंड में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। शिक्षिका को दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं।