सिगल विडो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंट संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 17वे दिन भी जारी
बांका,अंगभारत। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कार्यरत सिगल विडो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंट संघ का अनिश्चित कालीन हड़ताल 17वे दिन भी जारी रहा । इसको लेकर सभी सदस्यों ने डीआरसीसी भवन परिसर में धरना प्रदर्शन दिया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सिगल विडो ऑपरेटर एवं मल्टी पर्पस असिस्टेंट संघ के सदस्य मनीष कुमार ने किया। मनीष कुमार ने कहा कि बिहार विकास मिशन समस्या वार्ता के बाद भी हमारी मांगों पर कुछ पहल नहीं कर रही है। जून में यह कहकर प्रति वर्ष होने वाली मानेदय वृद्धि पर रोक लगा दी गई थी कि एकरारनामा का विस्तार नही हुआ है। अब धमकी भरा पत्र दिया जा रहा है कि काम पर नही लोटने पर एकरारनामा रद्द कर दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि हड़ताल के नाम पर कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है, जबकि 15 दिन पूर्व में ही सभी संबधित पदाधिकारियों का हड़ताल की सूचना दी गई थी। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों को दशहरा भी हड़ताल में ही गुजर गया, लेकिन हमारा मनोबल कम नही हुआ है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा। इस मोके पर जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रिंस कुमार, विनय सिह, शशि कुमार, देवेन्द्र झा, अजय कुमार, राकेश कुमार, मतलब अंसारी, राशन राज सहित अन्य सदस्य हड़ताल में शामिल थ्ो।