सोलर लाइट बनी शोभा की वस्तु,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अंग भारत/ फुल्लीडुमर (बांका)
प्रखंड अंतर्गत भितिया पंचायत के वार्ड संख्या ०4 एवं वार्ड संख्या 13 में लगाया गया सोलर लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। कई माह से सोलर लाइट खराब रहने के कारण दर्जनों ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए भ्रष्ट पदाधिकारी मुर्दाबाद, सरकारी राशि की लूट, बंदरबांट करना बंद करो आदि का नारा लगा कर भडास निकालें। जानकारी देते हुए ग्रामीण बाबूलाल हेंम्ब्रम, मोहन हेंम्ब्रम, लालबाबू बेसरा, पंचायत के उप मुखिया राजेश राय, वार्ड सचिव सत्यम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर सहित अन्य ने बताया कि वार्ड संख्या 13 के पोल संख्या ०1, पोल संख्या ०2 एवं पोल संख्या ०4 में जो सोलर लाइट लगाया गया है, कई माह से बेकार पडा है। सोलर लाइट लगाने के तीन-चार दिन बाद से ही यह खराब हो गया है। कई बार पदाधिकारी से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई नहीं सुनता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे।